जनता दरबार में दोनों पक्षों में बनी सहमति, पांच मामले निष्पादित
जमीनी विवाद संबंधी मामलों के निष्पादन को लेकर खड़गपुर एवं तारापुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाया गया.
हवेली खड़गपुर/तारापुर. जमीनी विवाद संबंधी मामलों के निष्पादन को लेकर खड़गपुर एवं तारापुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाया गया. जहां दोनों पक्षों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित कराकर कुल पांच मामले की सुनवाई की गयी. जबकि कई मामलों में दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बनने एवं कागजात के अभाव में मामले का निष्पादन नहीं हो सका और दोनों पक्षों को अगले शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया.
हवेली खड़गपुर :
भूमि विवाद मामले के समाधान को लेकर प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में शनिवार को खड़गपुर थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में सीओ संतोष कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा की उपस्थिति में जमीन विवाद से संबंधित चार मामलों का निष्पादन किया गया. जबकि जनता दरबार में चार नये मामले प्रतिवेदित किये गये. वहीं नये तथा पूर्व के बचे मामलों में से चार मामले का निष्पादन किया गया. जबकि अन्य पुराने मामलों की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित कर नोटिस जारी किया गया. मौके पर राजस्व कर्मचारी संतोष यादव सहित अंचलकर्मी मौके पर मौजूद थे.तारापुर :
भूमि विवाद मामले के निष्पादन को लेकर तारापुर थाना परिसर में सीओ संतोष कुमार एवं पीएसआई श्वेता कुमारी की उपस्थिति में जनता दरबार लगाया गया. जहां चार मामले की सुनवाई की गयी. सीओ ने बताया कि पूर्व के तीन एवं एक नये मामले यानी कुल चार मामलों की सुनवाई की गयी. इस दौरान वादी एवं प्रतिवादी द्वारा विवादित भूमि से संबंधित पेश किये गये दस्तावेज का अवलोकन कर एवं एक-दूसरे के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित कर मामले का निष्पादन किया गया. जबकि तीन मामलों में दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बनने पर मामला विचाराधीन रह गया और दोनों पक्षों को अगले जनता दरबार में आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है