बच्चों को अपना बच्चा समझ कर दें बेहतर शिक्षा : केदार प्रसाद गुप्ता
विद्यालयों में अपनी शैक्षणिक प्रतिभा से एक ऐसा माहौल तैयार करें,
प्रभारी मंत्री ने 200 विशिष्ट शिक्षकों को सौंपा औपबंधिक नियुक्ति पत्र मुंगेर बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली – 2023 के प्रावधानों के तहत बुधवार को प्रेक्षागृह में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण एवं काउन्सिलिंग पूर्ण करने वाले स्थानीय निकाय के 2204 शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. उसका उद्घाटन राज्य के पंचायती राज मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता एवं जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. . मंत्री ने कहा कि कल तक आप शिक्षक थे और आगे भी शिक्षक ही कहलाएंगे. परंतु आप खुद को गुरूजी बनकर देखिए और जिस भी विद्यालय में आपका पदस्थापन हुआ है, वहां के बच्चों को अपना बच्चा समझें तथा उन्हें बेहतर शिक्षा दें. गुरू यदि सत्य निष्ठा के साथ बच्चों को शिक्षा दें, तो बच्चे भी शिक्षा के क्षेत्र में आपके अध्यापन शैली में ढल कर खुद को शिक्षित बनाकर देश का भविष्य बनेंगे. मुख्यमंत्री के शिक्षित बिहार, समृद्ध बिहार की परिकल्पना को आप सब मिलकर साकार करें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आपकी सभी मांगों को पूरा किया है और अब आपका दायित्व है कि आप भी विद्यालयों में अपनी शैक्षणिक प्रतिभा से एक ऐसा माहौल तैयार करें, जिससे विद्यालय के छात्र-छात्राएं बेहतर शिक्षा हासिल करें. उन्होंने कहा कि बीपीएससी से शिक्षकों का चयन हो रहा है तो निश्चित तौर पर शिक्षित शिक्षक अपना योगदान दे रहे हैं. आप शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि आप विद्यालय का माहौल ऐसा तैयार करें कि गरीब ही नहीं सभ्रांत परिवार के लोग भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूल शिक्षा करने भेजे. उन्होंने अभिभावकों से भी अपने बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील की. डीएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जो शिक्षित बिहार, समृद्ध बिहार की परिकल्पना की गयी है, आज उसका सपना साकार होता दिखाई दे रहा है. मौके पर डीडीसी अजीत कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी असगर अली सहित अन्य मौजूद थे. मंच संचालन कौशल किशोर पाठक ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है