सिपाही ने नाना के अंतिम संस्कार में जाने के लिए मांगी छुट्टी तो हवलदार ने कर दी पिटाई

सिपाही ने मांगी छुट्टी तो हवलदार ने की पिटाई constable beats the soldier

By Rajat Kumar | March 2, 2020 10:13 PM
an image

मुंगेर : बिहार के मुंगेर जेल में कार्यरत कक्षपाल सोनू कुमार ने नाना के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जब छुट्टी मांगी तो हवलदार ने पिटाई कर दी. जिससे आहत कक्षपाल ने जेल अधीक्षक को आवेदन देकर हवलदार की शिकायत की. इस घटना के बाद जेल में दो गुट हो गया और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडलकारा में तैनात कक्षपाल सोनू कुमार ने अपने आवेदन में कहा है कि 2 मार्च को उसके नाना का निधन हो गया, उनके अंतिम संस्कार में जाने के लिए अवकाश मांगने को लेकर हवलदार अमरनाथ यादव के पास गया. लेकिन उन्होंने आवेदन नहीं लिया और मेरे साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट किया.

सोनू ने अपने आवेदन में हवलदार पर आरोप लगाते हुये लिखा कि हवलदार ने अपने चहेते कर्मियों को अवैध राशि की उगाही के लिए छोड़ रखा है, जिनके द्वारा अवकाश दिया जाता है. सोनू ने आगे लिखा कि जब भी इसकी सूचना उच्च अधिकारी को दिया जाता है तो उनके द्वारा मुझे डांट-फटकार किया जाता है. मुझे आशंका है कि मेरे साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है या मुझे साजिश रच कर फंसाया जा सकता है. वहीं, इस संदर्भ में जेल अधीक्षक जलज कुमार ने कहा कि आवेदन मिला है और ममाले की जांच की जा रही है.

Exit mobile version