प्रारंभिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में संविधान स्तंभ का अनावरण
प्रशिक्षुओं को संविधान के प्रस्तावना की सामूहिक संकल्प दिलाया गया.
हवेली खड़गपुर : नगर के संत टोला स्थित प्रारंभिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय परिसर में निर्मित संविधान स्तंभ का अनावरण मंगलवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने किया. संविधान दिवस पर महाविद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्रा और प्रशिक्षुओं को संविधान के प्रस्तावना की सामूहिक संकल्प दिलाया गया. मौके पर जिलाधिकारी ने मार्गदर्शन करते हुए संविधान दिवस के उद्देश्य और उसकी महत्ता के बारे में बताया. मौके पर एसडीपीओ चंदन कुमार, बीडीओ प्रियंका कुमारी, सीओ संतोष कुमार सिंह, बीपीआरओ मनोज कुमार सिंह, बीएओ राजीव रंजन, सीडीपीओ पुष्पा कुमारी, बीईओ ब्रजकिशोर, उपप्राचार्य विभूति कुमार, उपेन्द्र कुमार, वंदना कुमारी, रविंद्र कुमार, पीटीआई प्रदीप मिश्रा समेत महाविद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे. ——————————————————— बाल विवाह मुक्त अभियान का आज होगा प्रसारण हवेली खड़गपुर : प्रखंड के प्रसन्नडो स्थित मोती लाल आर्यावती उच्च विद्यालय में बुधवार को बाल विवाह मुक्त अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा. जानकारी देते हुए परिवार विकास के परियोजना समन्वयक प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार को भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से विज्ञान भवन, नई दिल्ली में विभाग की मंत्री की ओर से बाल विवाह मुक्त अभियान को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसका प्रसारण देश के सभी जिलों में किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है