जमालपुर स्टेशन परिसर में फव्वारा व बगीचे का निर्माण कार्य आरंभ
जमालपुर स्टेशन परिसर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत फव्वारा और बगीचे का निर्माण आरंभ हो गया है.
प्रतिनिधि, जमालपुर. जमालपुर स्टेशन परिसर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत फव्वारा और बगीचे का निर्माण आरंभ हो गया है. हालांकि, जमालपुर में योजना का कार्य अत्यंत ही धीमी गति से चल रहा है. इस कारण कई कार्य अबतक आरंभ नहीं हो पाया है. बताया गया कि रेलवे द्वारा संचालित बाइक स्टैंड परिसर में ही निर्माण कार्य आरंभ किया गया है. जिसके लिए जेसीबी मशीन से खुदाई का काम किया जा रहा है. मुख्यालय मालदा के पब्लिक रिलेशन विभाग से मिली अधिकृत जानकारी में बताया गया कि लगभग 35 करोड़ रुपये की लागत से जमालपुर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विभिन्न कार्य किया जा रहे हैं. इसके अंतर्गत कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण कार्य निर्माणाधीन है. जबकि नये फुट ओवर ब्रिज के एक तरफ भले ही एस्केलेटर लगा दिया गया हो, परंतु दूसरी तरफ लिफ्ट लगाने का कार्य अबतक आरंभ नहीं हो पाया है. बताया गया कि स्टेशन आने वाले रेल यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए स्टेशन परिसर में फाउंटेन का निर्माण किया जा रहा है. फाउंटेन के बगल में ही एक छोटा सा पार्क निर्माण किया जायेगा, ताकि स्टेशन जाने वाले रेल यात्रियों को हरियाली का एहसास हो सके. हालांकि तत्कालीन मंडल रेल प्रबंधक विकास चौबे के कार्यकाल के दौरान जमालपुर में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की गति अत्यंत धीमी रहने के बाद कार्यकारी एजेंसी के विरुद्ध जुर्माना की कार्रवाई की गयी थी. इसके बावजूद अबतक योजना अपनी रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है