लक्ष्य प्राप्ति में निरंतर प्रयास आवश्यक : डीएम
नवोदय विद्यालय में बाल संसद आयोजित, जिलाधिकारी ने बच्चों का किया मार्गदर्शन
हवेली खड़गपुर. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बच्चों को सफलता की सीख देते हुए परिश्रम और समर्पण के साथ लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में निरंतर प्रयास को आवश्यक बताया. उन्होंने बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय, रमनकाबाद में आयोजित बाल संसद कार्यक्रम का उद्घाटन किया. डीएम ने ग्रामीण परिवेश की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में भू स्थैतिक विषमताओं से घबराने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि इंटरनेट माध्यम से बेहतर अध्ययन एवं सामग्रियों की लोकतांत्रिक उपलब्धता सुनिश्चित हो चुकी है. उन्होंने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का शमन करते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति प्रारंभ से ही निश्चित लक्ष्य की ओर अविचल बढ़ता रहे तो उसे कोई भी बाधा रोक नहीं सकती. कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए उन्होंने विद्यालय परिसर में महोगनी का पौधा भी लगाया. इससे पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार ने जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ एवं अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया. वहीं परिकल्पक मो आलम ने बच्चों के परिश्रम की मुक्त कंठ से सराहना की. संचालन एसके नीरज और कार्यक्रम का समन्वयन सबा कौसर ने किया. मौके पर एसडीओ राजीव रौशन, बीडीओ प्रियंका कुमारी, सीओ संतोष कुमार सिंह, नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, कला शिक्षिका निधि कौशल, केसी कुमार, राकेश कुमार, राजीव रंजन, प्रांतों मंडल, मो आलम, सुजीत चौबे सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है