19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी , मंडराने लगा बाढ़ का खतरा

रुवार की शाम से प्रति घंटा दो सेंटीमीटर बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

– गुरुवार की शाम से प्रति घंटा दो सेंटीमीटर बढ़ रहा गंगा का जलस्तर मुंगेर . मानसून का असर धीरे-धीरे गंगा में देखने लगा है. लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि अभी बाढ़ की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई. लेकिन जिस हिसाब से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है उससे बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है. संभावित बाढ़ को देखते हुए गंगा के तटवर्ती इलाके खास कर दियारा क्षेत्र में बसे लोगों ने सुरक्षित ठिकानों की तालाश शुरू कर दी है. गुरुवार को मुंगेर में गंगा का जलस्तर प्रति घंटा दो सेंटीमीटर बढ़ रही है. केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम 6 गंगा का जलस्तर 34.95 सेंटीमीटर पर था. जो गुरुवार की शाम 6 बजे 35.45 सेंटीमीटर पर पहुंच गया था. यानी 24 घंटे में 40 सेंटीमीटर की जलस्तर में बढ़ोतरी हुई. बताया गया कि गुरुवार की शाम 4 बजे के बाद प्रति घंटा दो सेंटीमीटर के हिसाब से गंगा के जलस्तर में वृद्धी हो रही है. जो गुरुवार की रात में भी जारी रहेगा. बताया गया कि पटना सहित मुंगेर में भारी बारिश की संभावना व्यक्त किया गया है. 12 जुलाई शुक्रवार को जहां 40 एमएम बारिश होने का संभावना जताया गया है, वहीं दूसरी ओर 13 जुलाई को 25 और 14 जुलाई को 50 एमएम बारिश होने की संभावना है. अगर लगातार बारिश होती है तो गंगा के जलस्तर में और अधिक तेजी से वृद्धि होगी. विदित हो कि मुंगेर में 38.33 सेंटीमीटर वार्निंग लेवल और 39.33 सेंटीमीटर डेंजर लेवल है. वार्निंग लेवल से गंगा गुरुवार की शाम 6 बजे 2.88 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. अगर मौसम विज्ञान की भविष्यवाणी सही साबित हुई तो शनिवार से रविवार तक गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल के पार कर जायेगी और मुंगेर में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें