संविदाकर्मियों को नियमित कर्मियों की तरह मिले सुविधा
नगर के हरि सिंह महाविद्यालय में बुधवार को बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ, मुंगेर के बैनर तले वृहद परिषद की बैठक आयोजित की गई.
हवेली खड़गपुर. नगर के हरि सिंह महाविद्यालय में बुधवार को बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ, मुंगेर के बैनर तले वृहद परिषद की बैठक आयोजित की गई. बैठक में विश्वविद्यालय अंतर्गत 17 महाविद्यालयों के शिक्षकेत्तर कर्मी अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर अगली रणनीति तैयार करने को लेकर शामिल हुए. इससे पूर्व बैठक का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. विनोद कुमार, शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गुंजेश कुमार सिंह एवं सचिव रविंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. जबकि संचालन प्रदीप कुमार मिश्रा ने किया. मौके पर अध्यक्ष एवं सचिव ने दस सूत्री मांगों पर चर्चा करते हुए कहा कि जुलाई माह में सीनेट चुनाव कराया जाए और अनुकंपा पर नियुक्ति अविलंब की जाये. वेतन सत्यापन कोषांग द्वारा निर्गत वेतन पर्ची में त्रुटि का निवारण. प्रोन्नत कर्मियों की अधिसूचना अविलंब सार्वजनिक किया जाए. कुलसचिव द्वारा सेवानिवृत और कार्यालय कर्मी के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने की निंदा की. साथ ही एसीपी और एमएसीपी से वंचित कर्मियों को अविलंब अधिसूचना जारी कर उन्हें वेतनमान का लाभ दिया जाए और कटौती की गई राशि तुरंत रोका जाए. विश्वविद्यालय में प्रतिनियुक्त महाविद्यालय कर्मी को अपने पैतृक महाविद्यालय भेजा जाए. संविदा कर्मियों को राज्य सरकार के नियमानुसार सुविधा प्रदान किया जाए. साथ ही ऑउटसोर्सिंग कर्मियों के लंबित वेतन का अविलंब भुगतान किया जाए . मौके पर नर्मदा देवी, राजा सिंह, आकाशदीप समेत विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है