23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल क्षेत्र में स्थापित प्रतिमा को देखते हुए विधि-व्यवस्था व भीड़ पर करें नियंत्रण : एसआरपी

रेल जिला अंतर्गत विभिन्न रेलवे स्टेशन परिसर में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. जहां विधि-व्यवस्था व श्रद्धालुओं के भीड़ पर नियंत्रण के लिए संबंधित रेल थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है.

प्रतिनिधि, जमालपुर. रेल जिला अंतर्गत विभिन्न रेलवे स्टेशन परिसर में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. जहां विधि-व्यवस्था व श्रद्धालुओं के भीड़ पर नियंत्रण के लिए संबंधित रेल थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है. इसमें कहा गया है कि कि वहां फोर्स की प्रतिनियुक्ति की जाये. सोमवार को रेल एसपी रमन चौधरी ने रेल जिला मुख्यालय में आयोजित अपराध गोष्ठी में पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सितंबर महीने में रेल जिला अंतर्गत विभिन्न कांड में 19 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि इस महीने में आठ वारंट व एक कुर्की जब्ती का निष्पादन किया गया. मध निषेध अधिनियम के तहत कुल 21 कांड प्रतिवेदित हुए. इसमें विदेशी शराब 405.965 लीटर तथा देसी शराब 93.24 लीटर बरामद की गयी. जिसमें कुल सात शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. उन्होंने बताया कि विशेष अभियान के तहत 42 मोबाइल व 10570 रुपये बरामद किये गये. इस दौरान उन्होंने पुलिस मुख्यालय से प्राप्त सभी निर्देशों का अनुपालन दृढ़ता से करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि सीसीटीएनएस परियोजना के अंतर्गत सभी बिंदुओं पर प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें. अगर इसमें किसी प्रकार की शिथिलता पायी जाती है तो संबंधित थाना अध्यक्ष की लापरवाही मानी जायेगी और उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इसके अतिरिक्त बरामद और विमुक्त बच्चों को बाल कल्याण समिति को सुपुर्द किया गया. अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक के दौरान अपराध नियंत्रण मार्ग रक्षण व विधि व्यवस्था के बिंदुओं पर दिए गए दिशा निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन किया जाये. जहर खुरानी के कांडों पर नियंत्रण के लिए 10 वर्षों के आरोपितों का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया. साथ ही थाना अभिलेख में संधारित करने के साथ सभी आरोपितों का फोटो चिपका कर नशाखुरानी से बचने के लिए यात्रियों को जागरूक करने का भी निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त सभी रेल थानाध्यक्ष को कांड में व गवाहों से संबंधित लंबित वारंट कुर्की का प्रत्येक शनिवार व रविवार को विशेष अभियान चला कर निष्पादित करने को कहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें