चैती दुर्गा प्रतिमा बनाने के विरोध में विवाद, ग्रामीणों ने कई घंटे तक किया सड़क जाम
सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश दिया गया कि समिति द्वारा ही यह तय किया जायेगा कि मूर्ति स्थापित होना है या नहीं
जमालपुर. नया रामनगर थाना क्षेत्र के महमदा स्थित चैती दुर्गा पूजा की मूर्ति बनाने को लेकर उपजे विवाद के स्थानीय ग्रामीणों ने गुरुवार को कई घंटे तक सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची नया रामनगर थाना पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर जाम हटाया. इस दौरान जाम में कई वाहन फंसे रहे. बताया गया कि महमदा चैती दुर्गा पूजा समिति द्वारा बसंती नवरात्रि के दौरान दुर्गा प्रतिमा स्थापित की जाती है, परंतु दुर्गा मंदिर और आसपास के क्षेत्र को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में मतभेद है. इसका मामला न्यास बोर्ड में भी विचाराधीन है. इस बार भी बसंती दुर्गा पूजा के क्रम में महमदा दुर्गा स्थान में मूर्ति का निर्माण किया जा रहा था. कुछ लोगों द्वारा बुधवार की देर संध्या रोक दिया गया. रोकनेवाले लोगों का कहना था कि जब तक न्यास बोर्ड का फैसला नहीं आता, तबतक यहां मूर्ति का निर्माण नहीं होगा. इससे नाराज दर्जनों की संख्या में महिला और पुरुषों ने एसबीएन कॉलेज के निकट सड़क जाम कर दिया. जाम में दर्जनों वाहन फंस गये. सूचना पर नया रामनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां पुलिस द्वारा समझाने बुझाने के बाद स्थानीय ग्रामीण शांत हुए. इस बीच मामला सदर अनुमंडल पदाधिकारी तक भी पहुंचा. जहां दोनों पक्षों के लोग भी उपस्थित थे. सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश दिया गया कि समिति द्वारा ही यह तय किया जायेगा कि मूर्ति स्थापित होना है या नहीं. इस संबंध में नया रामनगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि मूर्ति बनाने को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. मूर्ति बनाने को लेकर विवाद हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है