Loading election data...

बकरी के बच्चा को लेकर हुआ विवाद, गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया इलाका

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया इलाका

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 11:06 PM

प्रतिनिधि, धरहरा. धरहरा थाना क्षेत्र के ओड़ाबगीचा इंग्लिश टोला गांव में बकरी के बच्चा को लेकर हुए विवाद में शनिवार को जमकर फायरिंग हुई. फायरिंग की घटना खुशहालपुर बहियार में घटित हुई. गोली की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा गया. हालांकि, इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 7 खोखा और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. घटना के संबंध में ओड़ाबगीचा इंग्लिश टोला निवासी पुलिस यादव का पुत्र सन्नी कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले उसका पाठा (बकरी का बच्चा) खो गया था, जो मोहनपुर गांव निवासी शिव यादव के घर के पास बंधा हुआ मिला था. जिसे उनलोगों ने ले आया था. शनिवार को अपराह्न 12 बजे के आसपास मोहनपुर निवासी पत्थर सिंह, ककोरवा सिंह, विशाल सिंह, काजू सिंह सहित तीन से चार अन्य लोग उसके घर पर आकर बकरी के बच्चा की मांग करने लगा. उन लोगों का कहना था कि यह उसका पाठा है. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच थोड़ी-बहुत नोक – झोंक हुई. इसके डेढ घंटे बाद दो लोग देसी कट्टा के साथ मध्य विद्यालय मोहनपुर के पीछे स्थित खुशहालपुर बहियार में पहुंचकर उनलोगों के घर पर करीब एक दर्जन से अधिक गोलियां फायर की, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों ने बताया कि पुलिस यादव व अन्य ने खुशहालपुर बहियार पहुंच कर वर्चस्व स्थापित करने को लेकर फायरिंग की. पूरा इलाका दहशत में है. धरहरा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि घटनास्थल से कुछ खोखा बरामद किया गया है. फायरिंग करने वाले लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version