प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर नगर निगम प्रशासन ने मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष को नोटिस भेजा है. निगम कार्यालय की ओर खिड़की खोलने को लेकर यह नोटिस जारी की गयी है. इसके बाद मामला ने तूल पकड़ लिया है. बताया गया कि चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक सितारिया अपने पेट्रोल पंप के पास ही अपने एक प्रतिष्ठान के ऊपरी तल पर नया कंसट्रक्शन का निर्माण करवा रहा है. जिसकी खिड़की निगम कार्यालय की ओर खोल दी गयी है. जिसका निगम के कर्मचारियों ने विरोध किया और खिड़की बंद करने का दबाव डाला.
निगम प्रशासन ने चैंबर अध्यक्ष को भेजा नोटिस
निगम प्रशासन की ओर से प्रभारी नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में नगर प्रबंधक के हस्ताक्षर से एक नोटिस जारी की गयी. भवन निर्माण करा रहे चैंबर अध्यक्ष अशोक सितारिया को दिया गया. नोटिस में लिखा है कि आप बिना नगर निगम से नक्शा पास कराये ही भवन का निर्माण करवा रहे है. जबकि नगर निगम की ओर खिड़की भी खोल दिये है. पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें.
कहते हैं चैंबर अध्यक्ष
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक सितारिया ने कहा निगम से नोटिस मिला है. मैंने इस मामले में नगर आयुक्त से बात भी की, लेकिन वे पटना मीटिंग में भाग लेने के लिए गये है. पटना से आने पर उनसे मिला जायेगा.
कहते हैं प्रभारी नगर आयुक्त
प्रभारी नगर आयुक्त कुमार अभिषेक ने बताया कि नोटिस भेजा गया है. वह मीटिंग में भाग लेने के लिए पटना चले आये है. पटना से लौटने पर इस मामले में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है