Munger news : प्रतियोगिता में 15 विद्यालयों की रसोइया ने लिया भाग

मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:59 PM

जमालपुर. गैबी मध्य विद्यालय गौरीपुर में गुरुवार को मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत पाककला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के 15 मध्य विद्यालयों की रसोइया ने हिस्सा लिया. इसमें ग्रुप सी ने पहले ग्रुप बी ने दूसरा और ग्रुप ए ने तीसरा स्थान हासिल किया. बताया गया कि मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत आयोजित पाक कला प्रतियोगिता के लिए प्रखंड क्षेत्र के 15 विद्यालयों के मध्याह्न भोजन की रसोइया का चयन किया गया था. इसमें ग्रुप ए में गौरांग मध्य विद्यालय की रसोइया पुष्पा देवी, मध्य विद्यालय मोहनपुर की देवंती देवी, रामपुर की सुनीता देवी, परहम की रोशनी कुमारी और महमदा की अंजली देवी को शामिल किया गया था. ग्रुप बी में उर्दू मध्य विद्यालय बनौधा की अंजुम खातून, डकरासत खजुरिया की इंदु देवी, गौरीपुर की सोनी देवी, विजयनगर की कल्पना देवी और आदमपुर की वीणा देवी को शामिल किया गया था. जबकि ग्रुप सी में मध्य विद्यालय इंदरुख की प्रियंका देवी, कलारामपुर की पचोला देवी, नयागांव की पूजा देवी, लटोरी मंडल बालिका मध्य विद्यालय की रेखा देवी और भारती आर्य मध्य विद्यालय की कुमकुम देवी को लिया गया था. बिहार सरकार के मध्याह्न भोजन योजना मुख्यालय द्वारा इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था. जिसमें ग्रुप ए के लिए जीरा चावल और आलू सोयाबीन की सब्जी ग्रुप बी के लिए पुलाव और काबली चना का छोला तथा ग्रुप सी के लिए खिचड़ी और चोखा बनाने का टास्क मिला था. प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को 2000, द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को डेढ़ हजार और तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गयी. निर्णायक मंडली में एमडीएम के डीपीएम अनिल कुमार, लेखपाल सरफराज अहमद, बीआरपी राजकुमार राम, संजय कुमार, विनोद कुमार सिंह, प्रदीप कुमार थे. गैबी मध्य विद्यालय गौरीपुर में गुरुवार को मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत पाककला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के 15 मध्य विद्यालयों की रसोइया ने हिस्सा लिया. इसमें ग्रुप सी ने पहले ग्रुप बी ने दूसरा और ग्रुप ए ने तीसरा स्थान हासिल किया. बताया गया कि मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत आयोजित पाक कला प्रतियोगिता के लिए प्रखंड क्षेत्र के 15 विद्यालयों के मध्याह्न भोजन की रसोइया का चयन किया गया था. इसमें ग्रुप ए में गौरांग मध्य विद्यालय की रसोइया पुष्पा देवी, मध्य विद्यालय मोहनपुर की देवंती देवी, रामपुर की सुनीता देवी, परहम की रोशनी कुमारी और महमदा की अंजली देवी को शामिल किया गया था. ग्रुप बी में उर्दू मध्य विद्यालय बनौधा की अंजुम खातून, डकरासत खजुरिया की इंदु देवी, गौरीपुर की सोनी देवी, विजयनगर की कल्पना देवी और आदमपुर की वीणा देवी को शामिल किया गया था. जबकि ग्रुप सी में मध्य विद्यालय इंदरुख की प्रियंका देवी, कलारामपुर की पचोला देवी, नयागांव की पूजा देवी, लटोरी मंडल बालिका मध्य विद्यालय की रेखा देवी और भारती आर्य मध्य विद्यालय की कुमकुम देवी को लिया गया था. बिहार सरकार के मध्याह्न भोजन योजना मुख्यालय द्वारा इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था. जिसमें ग्रुप ए के लिए जीरा चावल और आलू सोयाबीन की सब्जी ग्रुप बी के लिए पुलाव और काबली चना का छोला तथा ग्रुप सी के लिए खिचड़ी और चोखा बनाने का टास्क मिला था. प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को 2000, द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को डेढ़ हजार और तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गयी. निर्णायक मंडली में एमडीएम के डीपीएम अनिल कुमार, लेखपाल सरफराज अहमद, बीआरपी राजकुमार राम, संजय कुमार, विनोद कुमार सिंह, प्रदीप कुमार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version