राष्ट्रीय लोक अदालत में बढ़-चढ़ कर करें सहयोग : जिला जज

13 जुलाई को होना है आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 10:47 PM

मुंगेर. आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर गुरुवार को व्यवहार न्यायालय स्थित विधिज्ञ संघ में संघ सदस्यों की बैठक हुई़. इसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक गुप्ता ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष शशिशेखर प्रसाद सिंह ने की. बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य रामचरित्र प्रसाद यादव व मुंगेर विधिज्ञ संघ की महासचिव रानी कुमारी ने कहा कि आगामी 13 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता में संघ परिवार का सकारात्मक सहयोग रहेगा. जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बढ़ चढ़कर भाग लें, ताकि अधिक से अधिक सुलहनीय वादों का निबटारा हो सके. इससे मुंगेर का नाम ऊपर जायेगा. उन्होंने कहा कि विधिज्ञ संघ से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो मुझे बताएं. उन समस्याओं को दूर किया जायेगा. प्राधिकार के सचिव मुक्तेश्वर मनोहर ने राष्ट्रीय लोक अदालत में सहयोग की अपील करते हुए बताया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 29 जुलाई से 3 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया है. मौके पर एडीजे प्रथम अभिनाश कुमार, अपर जिला सत्र न्यायाधीश द्वितीय प्रवाल दत्ता, न्यायिक दंडाधिकारी रत्नेश कुमार द्विवेदी सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version