12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुर्वेद व आहार का समन्वय करने से मनुष्य का जीवन स्वस्थ व दीर्घायु हो जाता है

आहार का समन्वय से मनुष्य दीर्घायु हो जाता है

हवेली खड़गपुर नगर के राजेंद्र श्री कृष्णा उच्च विद्यालय के मैदान में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा आयोजित सात दिवसीय नि:शुल्क योग चिकित्सा शिविर के पांचवें दिन गुरुवार को योग साधकों को रोग के अनुसार योग का आसन बताया गया. इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ डॉ संजय योगी, मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, वार्ड पार्षद सरिता केसरी, पूजा कुमारी, रेखा सिंह चौहान, लोकेश कुमार, समाजसेवी डॉ अशोक केशरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

वक्ताओं ने कहा कि योग प्राकृतिक चिकित्सा आयुर्वेद और आहार का समन्वय मनुष्य कर लेता है तो जीवन भर स्वस्थ एवं दीर्घायु जिंदगी जीता है. खड़गपुर के जंगल में मानव जीवन के लिए आवश्यक जड़ी-बूटी उपलब्ध है. जो जीवन दायिनी है. मनुष्य के शरीर के अंदर टॉक्सिन अधिक जमा होने के कारण वे बीमार पड़ते हैं. प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से टॉक्सिन को बाहर किया जा सकता है. जल नेति क्रिया करने से गले के ऊपर की सारी बीमारी आने की संभावनाएं नहीं होती है. भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि 20 अक्तूबर को योग महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. जिसमें केंद्रीय प्रभारी राकेश योग साधकों को संबोधित करेंगे. मौके पर मो. जावेद, धीरेंद्र साह, दिलीप पटेल, डॉ कामदेव यादव, संजय केसरी, शंभू नाथ केसरी, अरुण कुमार भगत आदि मौजूद थे. इधर नगर के झील पथ स्थित राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में योग कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नीरज कुमार ने की. मौके पर शिक्षक चंद्रशेखर प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, रजनीश कुमार, रामाशीष कुमार शर्मा, यमुना रजक, उमाकांत यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें