मुंगेर जिले में 250 से अधिक लोग क्वारेंटिन, लगातार संदिग्धों की हो रही शिनाख्त

मुंगेर : कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर जहां आम जनजीवन ठप सा हो गया है और लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. वहीं दूसरी ओर जमालपुर में एक साथ 10 कोरोना संक्रमित लोगों के मिलने के बाद मुंगेर हॉट स्पॉट बन चुका है. इस परिस्थिति में सोमवार से कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन से […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2020 3:43 AM

मुंगेर : कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर जहां आम जनजीवन ठप सा हो गया है और लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. वहीं दूसरी ओर जमालपुर में एक साथ 10 कोरोना संक्रमित लोगों के मिलने के बाद मुंगेर हॉट स्पॉट बन चुका है. इस परिस्थिति में सोमवार से कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन से मिलने जा रही छूट के बावजूद मुंगेर में सख्ती कायम रहेगी. मुंगेर जिले में बनाये गये विभिन्न क्वारेंटिन सेंटर में लगभग 250 से अधिक लोग फिलहाल रह रहे हैं. जिसमें मुंगेर मुख्यालय में बनाये गये जीएनएम स्कूल पूरबसराय में 82 तथा गोयनका धर्मशाला में 43 लोग शामिल हैं. मुंगेर में दुबारा कोरोना महामारी के वायरस के संक्रमण से जहां संकट गहराता जा रहा है और जमालपुर शहर के सदर बाजार इलाके को पूरी तरह सील कर रखा गया है. वहीं जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लगातार इस महामारी को लेकर संघर्ष कर रहा. प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार मुंगेर जिले में अबतक कुल 478 कोरोना संदिग्धों का जांच किया गया है. जिसमें 17 मामले पॉजिटीव तथा एक की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही छह संक्रमित कोरोना का जंग जीत कर वापस आ चुका है. लेकिन अब भी 36 लोगों का रिपोर्ट आना बांकी है. जिस पर सबों की नजर टिकी है. माना जा रहा है कि रविवार की देर शाम तक यह रिपोर्ट मुंगेर जिला प्रशासन को प्राप्त हो जायेगा. बताया जाता है कि कोरोना के इस जंग में मुंगेर जिला प्रशासन ने जिले भर में कुल 140 क्वारेंटिन सेंटर बनाये हैं. क्योंकि अबतक के आंकड़ों के अनुसार जिले में जहां 182 लोग विदेश से घूम कर मुंगेर लौटे हैं. वहीं 7067 दूसरे प्रांतों से मुंगेर आये हैं. इन लोगों पर प्रशासन की पूरी नजर है.

प्रशासन द्वारा लगातार संदिग्धों की पहचान की जा रही और उसे क्वारेंटिन सेंटर में पहुंचाया जा रहा है. लॉकडाउन को लेकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए बाहर से आए लोगों को पंचायत में बनाये गये क्वारेंटिन होम में रखा जा रहा है. जिससे कोरोना वायरस संक्रमण होने का बचाव हो सके. करहरिया दक्षिणी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पिपरा में बनाए गए क्वारेंटिन होम में कोलकाता से आए 6 लोग पिपरा निवासी रवीश यादव, रोहित कुमार, मुकेश कुमार, पवन यादव, दिलीप यादव एवं इटहरी निवासी श्रवण साह को 14 दिनों तक के लिए रखा गया है. जिसकी पूरी व्यवस्था पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा है. जिसमें उनके लिए भोजन, मास्क व साबुन सहित शौचालय एवं रोशनी की व्यवस्था विद्यालय में की गई है. विदित हो कि बरियारपुर उत्तरी पंचायत में भी 4 दिन पूर्व ज्योति कुमारी को कन्या मध्य विद्यालय में रखा गया है. जिसकी पूरी व्यवस्था पंचायत के मुखिया रूबी देवी द्वारा की गई है. ऐसी सभी लोगों को जब 14 दिन पूरा हो जायेगा तब उन्हें चिकित्सक की सलाह पर घर जाने दिया जाएगा.

दो युवकों को क्वारेंटिन सेंटर में रखा असरगंज :

लॉकडाउन-2 के दौरान प्रखंड क्षेत्र में दो बाहरी लोगों की आने की सूचना पर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग हरकत में आयी. मेडिकल टीम द्वारा दोनों बाहरी लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई. इस संबंध में मेडिकल टीम के डॉ शकील अंजुम ने बताया कि बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड अंतर्गत चुटिया बेलारी गांव से एक युवक आशा जोरारी गांव आया था. वहीं अद्रास गांव में पूर्णिया से एक युवक आया था. उक्त दोनों युवक का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. उनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए. उक्त दोनों युवक को होम क्वारेंटिन किया गया है.

नक्सल प्रभावित क्वारेंटिन सेंटरों का बीडीओ ने किया निरीक्षण

धरहरा : प्रखंड के नक्सल प्रभावित बंगलबा, महगामा, आजीमगंज पंचायतों के क्वारेंटिन सेंटरों का बीडीओ डॉ प्रभात रंजन द्वारा निरीक्षण किया गया. इस दौरान बीडीओ ने गोविंदपुर व सखौल सेंटर पर बाहर से आये दर्जनों व्यक्तियों के आवासन, भोजन व नियमित स्वस्थ्य जांच सुविधाओं की वस्तुस्थिति से अवगत हुए. इसे लेकर स्थानीय जनप्रतिधि, कोरोना बचाव जागरूकता टीम एवं धरहरा स्वस्थ्य विभाग की टीम को दिशा निर्देश दिया. बीडीओ ने बताया कि सेंटरों पर सभी बाहरी व्यक्तियों का वर्तमान स्वास्थ्य सामान्य है. जमालपुर के कोरोना मरीज के संपर्क में आये एक बंगलबा के व्यक्ति को एहतियातन स्क्रीनिंग के बाद सदर मुंगेर भेज दिया गया है. इस दौरान क्षेत्र के डीलरों के दुकानों पर जाकर वहां हरहाल में सामूहिक दूरी बनाए रखने को लेकर निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने क्षेत्र की जनता से लॉकडाउन पालना की अपील की.

Next Article

Exit mobile version