15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में कोरोना विस्फोट : ग्रामीण बैंक के नौ कर्मी सहित जिले में 18 मिले कोरोना पॉजिटिव

मुंगेर: जिला मुख्यालय का शहरी क्षेत्र भी अब पूरी तरह कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुका है. शुक्रवार को शहर के मुख्य बाजार के नगर भवन के ठीक सामने स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के नौ कर्मी और सदर अस्पताल के एएनएम स्कूल के बाहर चाय दुकान के मालिक पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाये गये.

मुंगेर: जिला मुख्यालय का शहरी क्षेत्र भी अब पूरी तरह कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुका है. शुक्रवार को शहर के मुख्य बाजार के नगर भवन के ठीक सामने स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के नौ कर्मी और सदर अस्पताल के एएनएम स्कूल के बाहर चाय दुकान के मालिक पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाये गये.

Also Read: IRCTC, Indian Railway News : भागलपुर और हावड़ा के बीच चलेगी प्राइवेट ट्रेन, जानिए नई ट्रेन का शेड्यूल…
जिले में एक साथ कोरोना के 18 मरीज मिलने से लोगों में दहशत

वहीं जिले के तारापुर, टेटियाबंबर और असरगंज प्रखंड में भी कुल सात कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये. शुक्रवार को जिले में एक साथ कोरोना के 18 मरीज मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है. जबकि ग्रामीण बैंक के 9 कर्मी के कोरोना संक्रमित होने से शहरी क्षेत्र में भी अब संक्रमण चेन बनने की संभावना बढ़ गयी है. जिसने जिले को दोबारा परेशानी में डाल दिया है.

जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 389

वहीं जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच लोग जिस प्रकार से बचाव को लेकर उदासीन बने हुए हैं. उससे भयावह संक्रमण इतिहास खुद को दोबारा दोहरा सकता है. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 389 हो चुका है. जबकि जिले में शुक्रवार को 5 मरीजों के ठीक होने से अबतक कुल 305 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं जिले में कोरोना संक्रमण के 83 एक्टिव मामले हो गये हैं.

बिहार ग्रामीण बैंक के 9 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

नगर निगम क्षेत्र के नगर भवन के ठीक सामने स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के 9 कर्मचारी और सदर अस्पताल के एएनएम स्कूल के बाहर बने चाय दुकान के मालिक और उसका पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जबकि जिले के तारापुर, टेटियाबंबर और असरगंज में भी 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. जिसमें तारापुर की 45 वर्षीय महिला, 30, 11 व 24 वर्षीय युवक, टेटियाबंबर का 32 वर्षीय युवक और असरगंज का 30 वर्षीय युवक है.

7 पॉजिटिव मरीज बाहरी राज्यों से आये प्रवासी

वहीं जिले के प्रखंडों में मिले 7 पॉजिटिव मरीज बाहरी राज्यों से आये प्रवासी हैं. जिनका सैंपल 30 जून को जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के लिए भेजा गया था. जबकि ग्रामीण बैंक के मैनेजर का भागलपुर में रहने वाला पुत्र को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद 30 जून को बैंक बंद कर दिया गया था. जिसमें कहा गया था कि बैंक के मैनेजर द्वारा प्रतिदिन भागलपुर से ही आना-जाना किया जाता था. वहीं इसके बाद बैंक के सभी 9 कर्मियों को सैंपल जांच के लिए भागलपुर भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें