20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व की तैयारी में जुटा निगम प्रशासन

दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व को लेकर नगर निगम प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दिया है. शहर व प्रतिमा विसर्जन मार्ग में साफ-सफाई, रौशनी का प्रबंध, बैरिंकेडिंग को लेकर कार्य किया जा रहा है.

मुंगेर. दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व को लेकर नगर निगम प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दिया है. शहर व प्रतिमा विसर्जन मार्ग में साफ-सफाई, रौशनी का प्रबंध, बैरिंकेडिंग को लेकर कार्य किया जा रहा है. वहीं सड़कों को मोटरेबल करने की जिम्मेदारी बुडको को दिया गया है. काली पूजा को लेकर पूजा पंडाल व छठ घाटों की सफाई व्यवस्था व कचरा डंपिंग स्थल से कूड़ा का उठाव व ब्लीचिंग छिड़काव के लिए सभी 45 वार्ड में व्यवस्था की जा रही है. वार्डों में प्रतिनियुक्त कर्मी वार्ड जमादारों और सफाई कर्मियों के साथ समन्वय बनाकर वार्डों में चिह्नित काली मंदिरों के आसपास साफ-सफाई कराते हुए रौशनी का प्रबंध करायेंगे. इसके लिए सिटी मैनेजर मनीष कुमार और मो एहतेशाम हुसैन को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. शहरी क्षेत्र में वाटर लिकेज और सीबरेज के कारण क्षतिग्रस्त हुए सड़क की मरम्मत कराने की जिम्मेदारी बुडको को दी गयी है. प्रभारी नगर आयुक्त कुमार अभिषेक ने बताया कि दीपावली, कालीपूजा व छठ महापर्व पर साफ-सफाई को लेकर सभी वार्डों में एक-एक कर्मचारी को नियुक्त किया गया है. जिसकी मॉनीटिरंग के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. काली प्रतिमा विसर्जन व छठ पर्व को लेकर घाटों पर साफ-सफाई, रौशनी, पानी टैंकर सहित अन्य सुविधा बहाल रखने का प्रबंध किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें