निगम कर्मचारी संघ ने दिया अल्टीमेटम, 31 जुलाई तक मांग करें पूरी, नहीं तो 1 अगस्त से हड़ताल
संघ के महामंत्री ब्रह्मदेव महतो ने नगर आयुक्त को इसको लेकर एक ज्ञापन सौंपा
निगम प्रशासन और कर्मचारी संघ एक बार फिर आमने-सामने
मुंगेर . कर्मचारी संघ और नगर निगम मुंगेर एक बार फिर आमने-सामने है. कर्मचारी संघ ने निगम प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर 31 जुलाई तक पेंशन, सातवां वेतनमान, अंतर वेतन सहित अन्य मांगों का समाधान निगम प्रशासन नहीं करती है तो 1 अगस्त से सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चलें जायेंगे.संघ के महामंत्री ब्रह्मदेव महतो ने नगर आयुक्त को इसको लेकर एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन द्वारा बार-बार समझौता वार्ता किये जाने के बावजूद स्थानीय कर्मियों का पेंशन, सातवां वेतमान, अंतर वेतन, दैनिक एवं एनजीओ कर्मियों को प्रतिदिन 600 रूपये की दर से मजदूरी नही दिया जा रहा है. नगर विकास विभाग के पत्रांक-2503 को निरस्त करने का अनुरोध पत्र विभाग को भेजने तथा सरकार के पत्र का हवाला देकर महादलित आश्रित को इंटर पास होने पर ही अनुकंपा पर बहाली नहीं किये जाने पर कर्मचारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है. नगर विकास विभाग पटना द्वारा निर्गत आदेश में स्पष्ट है कि निगम अपने आय स्रोत से पेंशन एवं सातवां वेतनमान दिया जा सकता है. सामान्य प्रशासन विभाग पटना द्वारा जारी पत्र में भी स्पष्ट है कि महादलित परिवार के सदस्य अनुकंपा पर बहाली केवल साक्षर होने पर करना है. अगर इन मांगों की पूर्ति 31 जुलाई तक नहीं किया गया 1 अगस्त से अनिश्चितकाली हड़ताल पर चलें जायेंगे. हलांकि अपने मांगों को लेेकर कर्मचारी संघ इससे पहले 25 अगस्त को प्रदर्शन करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है