19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंडाधिकारी की उपस्थिति में निगम ने खाली कराया स्टॉल

नगर निगम प्रशासन द्वारा भगत सिंह चौंक स्थित ओम प्रकाश मार्केट में वर्षों से कब्जा कर किराया नहीं देने के कारण दो स्टॉल को दंडाधिकारी की मौजूदगी में खाली कराया गया.

मुंगेर. नगर निगम प्रशासन द्वारा भगत सिंह चौंक स्थित ओम प्रकाश मार्केट में वर्षों से कब्जा कर किराया नहीं देने के कारण दो स्टॉल को दंडाधिकारी की मौजूदगी में खाली कराया गया. मंगलवार को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मो. गुलाम रब्बानी और सिटी मैनेजर अवध किशोर प्रसाद सिंह तथा पुलिस बल की मौजूदगी में स्टॉल नंबर 19 एवं 22 को खाली कराया गया. जानकारी के अनुसार, स्टॉल नंबर 19 के संचालक सुधीष्ठ कुमार यादव दूसरे को किराया पर स्टॉल देकर वर्षों से नगर निगम में किराया जमा नहीं कर रहा था, जबकि स्टॉल नंबर 22 के रवि शंकर वर्षों से स्टॉल में ताला लगाकर नगर निगम में किराया जमा नहीं कर रहा था. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस बल की मौजूदगी में दोनों स्टॉल खाली कराते हुए नगर निगम ने अपने कब्जे में ले लिया.

आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, तीन लोग घायल

मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर में मंगलवार की सुबह आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में 60 वर्षीय देवनंदन पंडित, उसका पुत्र 35 वर्षीय बबलू पंडित और पत्नी रूबी देवी शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल बबलू पंडित ने बताया कि विरोधी सुमित भारती ने उसे और उसके पुत्र को एससी-एसटी के झूठा केस में फंसा दिया था. उस केस में उसका पुत्र दिवाकर पंडित अभी जेल में बंद है. वह कुछ दिन पहले ही जमानत पर छूटा है. आज सुबह जैसे ही उसकी पत्नी घर से निकली सुमित भारती सहित अन्य लोगों ने लाठी डंडा से परिवार के लोगों पर हमला कर दिया. जिसे बचाने आये उसे और उसके पिता को भी उनलोगों ने डंडे से मारकर घायल कर दिया.

बाइक दुर्घटनाग्रस्त, दो युवक घायल

मुंगेर. बासुदेवपुर थाना क्षेत्र के काला पत्थर के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवक घायल हो गये. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. बताया गया कि काला पत्थर निवासी भग्नु मांझी का पुत्र कुंदन कुमार अपने दोस्त मंगल मांझी के पुत्र चंदन कुमार के साथ बाइक से घूमने निकला था. इसी दौरान काला पत्थर के समीप बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें दोनों युवक घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें