मुंगेर. नगर निगम प्रशासन द्वारा भगत सिंह चौंक स्थित ओम प्रकाश मार्केट में वर्षों से कब्जा कर किराया नहीं देने के कारण दो स्टॉल को दंडाधिकारी की मौजूदगी में खाली कराया गया. मंगलवार को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मो. गुलाम रब्बानी और सिटी मैनेजर अवध किशोर प्रसाद सिंह तथा पुलिस बल की मौजूदगी में स्टॉल नंबर 19 एवं 22 को खाली कराया गया. जानकारी के अनुसार, स्टॉल नंबर 19 के संचालक सुधीष्ठ कुमार यादव दूसरे को किराया पर स्टॉल देकर वर्षों से नगर निगम में किराया जमा नहीं कर रहा था, जबकि स्टॉल नंबर 22 के रवि शंकर वर्षों से स्टॉल में ताला लगाकर नगर निगम में किराया जमा नहीं कर रहा था. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस बल की मौजूदगी में दोनों स्टॉल खाली कराते हुए नगर निगम ने अपने कब्जे में ले लिया.
आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, तीन लोग घायल
मुंगेर. बासुदेवपुर थाना क्षेत्र के काला पत्थर के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवक घायल हो गये. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. बताया गया कि काला पत्थर निवासी भग्नु मांझी का पुत्र कुंदन कुमार अपने दोस्त मंगल मांझी के पुत्र चंदन कुमार के साथ बाइक से घूमने निकला था. इसी दौरान काला पत्थर के समीप बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें दोनों युवक घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है