बिना निविदा के विभागीय स्तर पर निगम शहर के 12 सड़कों का करायेंगी मरम्मती
निगम अपने अधीन आने वाले 12 सड़कों की मरम्मत करायेगी.
दुर्गा पूजा से पहले सड़कों के मरम्मती का लिया गया निर्णय
मुंगेरनगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक मंगलवार को नगर आयुक्त कार्यालय में हुई. जिसमें दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को सड़क, पानी, रौशनी सहित अन्य मूलभूत सुविधा मुहैया कराने पर चर्चा हुई. जिसमें निविदा के लिए समय नहीं रहने पर विभागीय स्तर पर इन कामों को कराने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता मेयर कुमकुम देवी ने की. बैठक में प्रभारी नगर आयुक्त कुमार अभिषेक, डिप्टी मेयर खालिद हुसैन मुख्य रूप से मौजूद थे.
बैठक में सर्व प्रथम शहर की जर्जर सड़कों पर चर्चा हुई. जिसमें कहा गया कि पूजा के समय शहर में श्रद्धालुओं की आवागमन काफी बढ़ जाती है. जबकि प्रतिमाएं विसर्जन के लिए इन्हीं सड़कों से होकर गुजरती है. इसलिए निगम अपने अधीन आने वाले 12 सड़कों की मरम्मत करायेगी.इन सडकों की होगी मरम्मती
बड़ी दुर्गा स्थान मेन गेट शादीपुर रोड, भाेलू मीट भंडार से काली तजिया रोड, काली तजिया से शास्त्रीचौक वाया मुर्गियाचक, बड़ी बाजार लाला कोठी से आजाद चौक मेन रोड, पीएनबी बैंक तक, गांधी चौक से बड़ी दुर्गा मेन गेट तक, वासुदेवपुर तीनबटिया से चंडिका स्थान रोड, नया गांव से शामपुर, रायसर मोड़ से माधोपुर, अंबे चौक से कोर्णाक मोड़, कृष्णापूरी महावीर चौक से दिलावरपुर काली स्थान, कृष्णापूरी मुशहरी टोला का रोड शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है