निगम के सफाईकर्मी के साथ मारपीट, मामला पहुंचा एससी-एसटी थाना
मुंगेर में नगर निगम के सफाईकर्मी के साथ मारपीट, मामला पहुंचा एससी-एसटी थाना
प्रतिनिधि, मुंगेर. नगर निगम के वार्ड नंबर-23 में शनिवार को सफाई कार्य कर रहे सफाईकर्मी विकास मल्लिक के साथ मुहल्ले के ही एक व्यक्ति ने मारपीट किया. सफाईकर्मी के साथ मारपीट का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. एक ओर जहां पीड़ित सफाईकर्मी ने एससी-एसटी थाना में लिखित शिकायत किया है, वहीं दूसरी और संघ के आह्वान पर सफाईकर्मियों ने वार्ड नंबर-23 में सफाई कार्य को बंद दिया है. पीड़ित सफाईकर्मी ने एससी-एसटी थाना में दिये आवेदन में कहा है कि शनिवार को वह वार्ड नंबर 23 साह कालोनी में सफाई का काम कर रहा था. जब उसे प्यास लगी तो पास ही लगे पियाउ पर पानी पीने चला गया. जब वह पानी पीने वाला था तो साह कालोनी निवासी छित्तन मियां ने उसे पानी पीने से मना कर दिया. साथ ही जाति सूचक गाली-गलौज करते हुए यह कह कर मारपीट करने लगा कि तुम महादलित होकर यहां पानी पीने कैसे आ गये. उसे पानी भी नहीं पीने दिया और मारपीट के बाद उसे वहां से भगा दिया. इधर, सफाईकर्मी के साथ मारपीट को लेकर निगम के सफाईकर्मी गोलबंद हो गये और वार्ड नंबर 23 में सफाई कार्य को तब तक के लिए ठप कर दिया. जब तक दोषी पर कार्रवाई नहीं की जाती है. नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने बताया कि सफाई कर्मियों के साथ मुहल्ला के लोगों द्वारा मारपीट की लगातार घटना घट रही है. एससी-एसटी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.