व्यवसायी को गोली मारने व छिनतई मामले का पुलिस अबतक नहीं कर सकी उद्भेदन

किराना व्यवसायी राजेश साह को गोली मारने व चार लाख रुपये छिनतई करने के मामले का पुलिस दो दिनों बाद भी उद्भेदन नहीं कर सकी

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 10:34 PM

प्रतिनिधि, तारापुर. तारापुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार साहु टोला निवासी किराना व्यवसायी राजेश साह को गोली मारने व चार लाख रुपये छिनतई करने के मामले का पुलिस दो दिनों बाद भी उद्भेदन नहीं कर सकी है. पुलिस घटना के समीप लगे सीसीटीवी के वीडियो फुटेज को खंगाल कर अपराधियों की शिनाख्त करने में जुटी है. वहीं पुलिस ने जख्मी राजेश साह का फर्द बयान जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दर्ज कर लिया है. पुलिस को दिये बयान में किराना दुकानदार राजेश साह ने मोहनगंज निवासी दुकान के पड़ोसी मोहनगंज निवासी पप्पू सिंह सहित तीन व्यक्तियों पर शंका जाहिर किया है. उसने कहा है कि पप्पू सिंह ने तीन धुर जमीन के एवज में 30 लाख रुपये मुझसे लिया है, लेकिन जमीन मुझे नहीं लिखा है. उससे हमारा पुराना जमीन विवाद चल रहा है. हमें विश्वास है कि उन लोगों ने एक साजिश रच कर अज्ञात व्यक्तियों से हत्या कराना चाहता है. इस बयान के बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है. इधर, घटना को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स तारापुर के शाखाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व में व्यवसायियों ने पुलिस पदाधिकारी से मिलकर हाल के दिनों में बढ़ रही आपराधिक घटना के प्रति चिंता जाहिर किया और मामले का उद्भेदन कर अपराधियों की गिरफ्तारी करने की मांग की. वहीं पुलिस ने व्यवसायियों को भरोसा दिलाया कि किसी भी हाल में अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा. विदित हो कि हाल के दिनों में तारापुर थाना क्षेत्र में अपराधियों का इकबाल बुलंद रहा है. लौना गांव के सतेहरा आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका रीना देवी की हत्या व कुम्हार टोला निवासी लापता बादल कुमार का पुलिस अबतक पता नहीं लगा सकी है. इससे आमलोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version