नगर पंचायत की बैठक का पार्षदों ने किया बहिष्कार
सफाई व नल-जल योजनाओं को मूर्त रूप देने की मांग
संग्रामपुर. नगर पंचायत संग्रामपुर की बैठक शनिवार को मुख्य पार्षद नीलम देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक हंगामेदार रही और पार्षदों ने बैठक पंजी पर हस्ताक्षर करने से इनकार करते हुए इसका बहिष्कार कर दिया. पार्षदों ने पहले पूर्व में ली गयी योजनाओं को मूर्त रूप देने की बात कही. अधिकांश वार्ड पार्षदों ने नगर पंचायत प्रशासन की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताया और सफाई व्यवस्था में सुधार की मांग की. वार्ड पार्षदों ने नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए इसमें व्यापक सुधार करने, ठप पड़े नल-जल योजना व खराब पड़े चापाकल की मरम्मति कराने की मांग की. इन सुझावों पर ध्यान केंद्रित नहीं किये जाने पर पार्षदों ने बैठक पंजी पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया. यूं समझा जाय कि पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार किया. वहीं वार्ड पार्षद राजेश केशरी ने बताया कि बैठक के लिए सशक्त कमेटी के साथ मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद बैठक कर सिर्फ कोरम पूरा करते हैं. कार्यपालक पदाधिकारी मनीला राज ने कहा कि बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई है. एक तरफ कार्यपालक पदाधिकारी व सशक्त कमेटी के सदस्य बैठक को सौहार्दपूर्ण कह रहे हैं, तो आठ वार्ड पार्षदों ने बैठक के बहिष्कार करने की बात कही है. इससे प्रतीत होता है कि नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों, मुख्य पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी के बीच गतिरोध कायम है. इससे नगर पंचायत संग्रामपुर का विकास पूरी तरह से बाधित हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है