20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएससी के 12 फिजिक्स सहायक प्राध्यापकों की हुई कांउसेलिंग

मुंगेर विश्वविद्यालय को बीपीएससी से भौतिकी विषय में 14 सहायक प्राध्यापक मिले हैं. जिनकी काउंसेलिंग प्रक्रिया शनिवार को एमयू के सिंडिकेट सभागार में आयोजित की गयी.

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय को बीपीएससी से भौतिकी विषय में 14 सहायक प्राध्यापक मिले हैं. जिनकी काउंसेलिंग प्रक्रिया शनिवार को एमयू के सिंडिकेट सभागार में आयोजित की गयी. काउंसेलिंग प्रक्रिया की अध्यक्षता डीएसडब्लू प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने की. जहां उनके साथ कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर व परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार थे. जबकि विशेषज्ञ के रूप में फिजिक्स के विभागाध्यक्ष प्रो. गोपाल प्रसाद चौधरी थे. फिजिक्स के शिक्षक सह एमयू के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अंशु कुमार राय ने बताया कि विश्वविद्यालय को फिजिक्स में कुल 14 सहायक प्राध्यापक बीपीएससी से मिले हैं. जिसका डॉजियर बीते दिनों ही पटना से लाया गया. इसके बाद शनिवार को काउंसेलिंग प्रक्रिया पूर्ण की गयी. इसमें फिजिक्स के कुल 12 सहायक प्राध्यापक पहुंचे. हालांकि, एक सहायक प्राध्यापक द्वारा अनुपस्थित होने का कारण ईमेल द्वारा भेजा गया है. जिनकी काउंसेलिंग बाद में होगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान विभागाध्यक्ष सह विशेषज्ञ डॉ गोपाल प्रसाद चौधरी द्वारा सभी नये सहायक प्राध्यापकों के दस्तावेजों की जांच की गयी. काउंसेलिंग के बाद कुलपति के निर्देशानुसार इन शिक्षकों की नियुक्ति विभिन्न कॉलेजों में की जायेगी. इसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा सूचना जारी कर दी जायेगी. मौके पर नोडल अधिकारी डॉ सूरज कोनार, स्थापना शाखा कर्मी शैलेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें