21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4 अक्तूबर को होगा इकोनॉमिक्स के सहायक प्राध्यापकों का काउंसेलिंग

एमयू को बीपीएससी से इकोनॉमिक्स विषय में कुल 14 सहायक प्राध्यापक मिले हैं. जिसकी काउंसेलिंग 4 अक्तूबर को विश्वविद्यालय मुख्यालय में होगी.

मुंगेर. एमयू को बीपीएससी से इकोनॉमिक्स विषय में कुल 14 सहायक प्राध्यापक मिले हैं. जिसकी काउंसेलिंग 4 अक्तूबर को विश्वविद्यालय मुख्यालय में होगी. एमयू के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अंशु कुमार राय ने बताया कि बीपीएससी से विश्वविद्यालय को इकोनॉमिक्स में 14 सहायक प्राध्यापक मिले हैं. जिसका डॉजियर बीते दिनों ही पटना से लाया गया है. वहीं 4 अक्तूबर को इकोनाॅमिक्स के सहायक प्राध्यापकों की काउंसेलिंग विश्वविद्यालय मुख्यालय में होगी. जिसके बाद सहायक प्राध्यापकों का पदस्थापन विभिन्न कॉलेजों में किया जायेगा.

कल होगी इक्यूवैलेंस कमेटी की बैठक

मुंगेर. एमयू मुख्यालय में सोमवार को इक्यूवैलेंस कमेटी की बैठक होगी. इसमें अन्य विषयों से स्नातक या पीजी उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिये दूसरे विषय में अगले सत्र में नामांकन को लेकर चर्चा होगी. बताया गया कि कई विद्यार्थी स्नातक में जिस विषय से ऑनर्स करते हैं, वे अपने सब्सीडियरी वाले विषयों से पीजी में नामांकन लेना चाहते हैं, साथ ही इसी प्रकार की परेशानी पीजी के विद्यार्थियों की भी होती है. ऐसे में सोमवार को इक्यूवैलेंस कमेटी की बैठक में इसे लेकर चर्चा की जायेगी. कमेटी में सोशल सांइस के डीन डॉ अजय कुमार, साइंस डीन डॉ विनोद कुमार, कॉमर्स डीन डॉ सुनील कुमार गुप्ता, इकोनॉमिक्स शिक्षक डॉ रंजना कुमारी शामिल होगी. जबकि कमेटी में विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर भी शामिल होंगे.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें