एमयू मुख्यालय में पहले दिन हुआ सीईटी बीएड के तीन अभ्यार्थियों का काउंसलिंग

मुंगेर विश्वविद्यालय में बुधवार से सीईटी बीएड-2024 में उत्तीर्ण एमयू के पांच बीएड कॉलेजों में नामांकन को लेकर चयनित कुल 127 विद्यार्थियों के लिये काउंसेलिंग की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 6:47 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में बुधवार से सीईटी बीएड-2024 में उत्तीर्ण एमयू के पांच बीएड कॉलेजों में नामांकन को लेकर चयनित कुल 127 विद्यार्थियों के लिये काउंसेलिंग की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. इसमें पहले दिन 3 विद्यार्थियों का कांउसेलिंग किया गया. वहीं विश्वविद्यालय में 28 सितंबर तक चयनित विद्यार्थियों की कांउसेलिंग होगी. परीक्षा नियंत्रक सह सीईटी बीएड के मुंगेर नोडल अधिकारी प्रो. अमर कुमार ने बताया कि सीईटी बीएड के नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला, दरभंगा द्वारा एमयू के पांच बीएड कॉलेजों के लिये 127 अभ्यार्थियों की सूची भेजी गयी है. जिनका एमयू के पांच बीएड कॉलेजों में शेष रिक्त सीटों पर नामांकन को लेकर काउंसलिंग की प्रक्रिया होनी है. इसे लेकर बुधवार से काउंसलिंग आरंभ कर दी गयी है. इसमें पहले दिन बुधवार को कुल 3 अभ्यार्थियों का काउंसेलिंग किया गया. उन्होंने बताया कि एमयू मुख्यालय के मीडिया कक्ष में काउंसेलिंग को लेकर व्यवस्था की गयी है. जहां 28 सितंबर तक अभ्यार्थियों की काउंसेलिंग प्रक्रिया चलेगी. वहीं विधि-व्यवस्था को लेकर कुलानुशासक को जानकारी दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version