पांच बीएड कॉलेजों में रिक्त 12 सीटों पर आज से काउंसेलिंग
मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने पांच बीएड कॉलेजों में सत्र 2024-26 बीएड पार्ट-1 में नामांकन को लेकर अबतक तीन चरणों में काउंसेलिंग प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है
एमयू ने जारी किया चयनित आवेदकों की सूची, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने पांच बीएड कॉलेजों में सत्र 2024-26 बीएड पार्ट-1 में नामांकन को लेकर अबतक तीन चरणों में काउंसेलिंग प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है. वहीं अब शेष बचे 12 सीटों के लिये विश्वविद्यालय द्वारा बुधवार को चयनित आवेदकों की सूची जारी कर दी गयी है. इसके लिये चयनित आवेदकों की काउंसेलिंग गुरुवार से विश्वविद्यालय में होगी. सीईटी बीएड के मुंगेर नोडल अधिकारी सह एमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया की सीईटी बीएड के नोडल विश्वविद्यालय एलएनएमयू, दरभंगा के निर्देशानुसार अबतक एमयू के शेष रिक्त 127 सीटों पर तीन काउंसेलिंग प्रक्रिया पूर्ण की गयी थी. इसमें कुल 115 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. वहीं 12 रिक्त सीटों के लिये मंगलवार को खुले रूप से आवेदन लिया गया. इसमें कुल 12 आवेदकों को चयनित कर सूची प्रकाशित कर दी गयी है. सभी चयनित आवेदकों की काउंसेलिंग सह दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया गुरुवार और शुक्रवार को पूरी की जायेगी. इसके बाद विद्यार्थी नामांकन ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है