घर में घूस कर दंपत्ती को पीटा

घर में घूस कर दंपत्ती को पीटा

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 12:30 AM

घर में घूस कर दंपत्ती को पीटा, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव में शनिवार की सुबह पुराने विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. बाद में एक पक्ष ने घर में घूस कर दंपत्ती की बुरी तरह से पिटाई कर दी. जिसमें रमजानी एवं उसकी पत्नी बुरी तरह से घायल हो गयी. जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. सदर अस्पताल में इलाजरत रमजानी ने बताया कि शनिवार की सुबह नाश्ता कर वह घर के बाहर बैठा था. इस बीच गांव के सहरूद्दीन, मेहरूद्दीन, वदरूद्दीन सहित आधा दर्जन लोग घर पर हमला कर दिया और लाठी व लोहे के रड से मारपीट करने लगा. जब मेरी पत्नी सोनम प्रवीण मुझे बचाने आयी तो उसके साथ भी मारपीट किया. जिसमें हमदोनों घायल हो गये. दोनों को परिजनों ने गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. जख्मी ने बताया 10 जून को भी मारपीट किया था. थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें पांच लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version