मुंगेर. शहर के कटघर मुहल्ले में रविवार को बकरी विवाद में पड़ोसियों ने पति-पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल 45 वर्षीय कृष्णमुरारी पासवान और उसकी पत्नी सरिता देवी ने बताया कि पड़ोसी के खेत में उसका बकरी चला गया. इसे लेकर विवाद हुआ. पड़ोसी अपने बेटे के घर में घूस कर हम दोनों पति-पत्नी को पीट-पीट कर घायल कर दिया. उसने बताया कि इसे लेकर कोतवाली थाना में भी लिखित शिकायत किया है. ——– मकर संक्रांति को ले मनाया गया पतंग उत्सव मुंगेर. प्रमंडलीय किलकारी बाल भवन परिसर में रविवार को मकर संक्रांति को लेकर जहां पतंग उत्सव का आयोजन किया गया. वहीं बच्चों के बीच स्वामी विवेकानंद जयंती पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस दौरान उड़ी-उड़ी जाय सबकी पतंग देखो उड़ी उड़ी जाय गाने की धुन पर बच्चों ने पतंग उड़ा कर खूब मस्ती की. इधर, संवाद के दौरान किलकारी के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर मिश्र, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी यशस्वी निधि ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला. छोटे-छोटे बच्चों ने भी स्वामी विवेकानंद से जुड़े प्रसंगों को सुनाया. मौके पर सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी यशस्वी निधि सहित अन्य मौजूद थे. —— वारंटी गिरफ्तार मुंगेर. मुफस्सिल थाना पुलिस ने रविवार को मय सिकंदरपुर गांव में छापेमारी कर कुर्की वारंटी लड्डू यादव को गिरफ्तार किया. जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है