टंकी खुदाई से मना करने पर दंपती की पिटाई, पति रेफर

संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मौजमा गांव में रविवार को रास्ता विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 9:57 PM

संग्रामपुर. संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मौजमा गांव में रविवार को रास्ता विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें एक दंपती गंभीर रूप से घायल हो गये. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है. वहीं पुलिस ने दशरथ कुमार को हिरासत में लिया है. प्रथम पक्ष के घायल मिथलेश कुमार सिंह की पत्नी रेणु देवी ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि मेरे घर के बगल में रास्ता है जो मेरे निजी जमीन में है. जिसकी मापी भी हो चुकी है. रविवार की सुबह मेरे पति शौचालय की टंकी के लिए खुदाई कर रहे थे. तभी दशरथ कुमार सिंह व उसका पुत्र धीरज कुमार कुदाल व खंती लेकर आया और गाली-गलौज करते हुए खुदाई करने से मना करने लगा, लेकिन मेरे पति ने खुदाई जारी रखा. इतने में इन लोगों ने कुदाल व खंती से प्रहार कर मिथिलेश को गंभीर रूप से घायल कर दिया. जब मैं बचाने गयी तो दशरथ के परिजनों ने लाठी व ईंट से मेरी भी पिटाई कर दी. जिससे मैं और मेरे पति गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके बाद इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर पहुंची. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर मेरे पति को बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया. इधर, दूसरे पक्ष की माला देवी ने पुलिस को आवेदन देकर मिथलेश व उसकी पत्नी के अलावे 10 अज्ञात को आरोपित बनायी है. वहीं थानाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार सिंह ने कहा कि दो पक्षों में हुई मारपीट में दशरथ सिंह को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version