हवेली खड़गपुर . डीजे पर अश्लील गाना बजाने से मना करना एक परिवार को भारी पड़ गया. असामाजिक तत्वों ने परिवार के सभी सदस्यों को घर में घुसकर बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसमें दंपती गंभीर रूप से घायल हो गये. मामला खड़गपुर थाना क्षेत्र के रतनी गांव का है. इस मामले में पीड़िता बेबी देवी ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. बताया जाता है कि बुधवार की देर शाम रतनी गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन में दीपक कुमार दिवाकर के घर के आगे डीजे पर अश्लील गाना बजाया जा रहा था. जिस पर दीपक ने घर के आगे अश्लील गाना बजाने से मना किया. इस पर विसर्जन में शामिल असामाजिक तत्वों ने दीपक कुमार दिवाकर एवं उसकी पत्नी बेबी देवी की घर में घुसकर बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. तब परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. बेबी देवी ने बताया कि गांव के महेंद्र यादव, मानिक कुमार उर्फ मनीष कुमार, राजेश यादव, छोटू यादव, रोहिण यादव, संदीप कुमार, विशुनी कुमार, कटिमन यादव सहित अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर मारपीट किया और छेड़खानी करने का प्रयास किया. इतना ही नहीं घर में तोड़फोड़ भी किया. इधर खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि बेबी देवी के आवेदन पर मारपीट मामले में कुल आठ लोगों को नामजद एवं अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है