26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19 Bihar : कैदियों में बढ़ते बुखार के मामलों से जेल में हड़कंप, बनाए जा रहे विशेष कोरेंटिन जेल

मुंगेर: मंडल कारा में बंद कैदियों पर लगातार बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण जेल प्रबंधन की परेशानी काफी बढ़ गयी है. हांलाकि जेल अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज के बाद दो-तीन दिनों में ही कैदी ठीक हो जा रहे है. लेकिन कोरोना काल में जिस तरह से कैदी हाइ फीवर का शिकार हो रहे है वह परेशानी पैदा करने वाली है.

मुंगेर: मंडल कारा में बंद कैदियों पर लगातार बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण जेल प्रबंधन की परेशानी काफी बढ़ गयी है. हांलाकि जेल अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज के बाद दो-तीन दिनों में ही कैदी ठीक हो जा रहे है. लेकिन कोरोना काल में जिस तरह से कैदी हाइ फीवर का शिकार हो रहे है वह परेशानी पैदा करने वाली है.

पिछले पांच-छह दिनों से मुंगेर जेल में बुखार का प्रकोप बढा

बताया जाता है कि पिछले पांच-छह दिनों से मुंगेर जेल में बुखार का प्रकोप बढ़ गया है. जिसकी गिरफ्त में आने से कैदी लगातार बीमार होते जा रहे है. सूत्रों की माने तो प्रति-दिन 30-40 की संख्या में बुखार से परेशान कैदियों का इलाज जेल अस्पताल में किया जा रहा है. बुखार पीड़ित कैदियों की संख्या में बढ़ाेतरी होने से कैदियों एवं जेल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है. हाइ फीवर के कारण कैदियों के दिलों में डर बैठ गया है कहीं कोरोना वायरस मुंगेर जेल में तो नहीं पहुंच गया है. यही कारण है कि बुखार होने पर कैदी डर जाते हैं और तत्काल अपनी इलाज की मांग करने लगते है.

Also Read: राशन डीलरों का आरोप- एमओ साहब प्रति क्विंटल पर 60 रुपये का कमीशन लेते हैं, ऐसे में हम तो ग्रामीणों का अनाज काटेंगे ही…
जेल प्रशासन के कई अधिकारी भी बुखार से पीड़ित

जेल अस्पताल के चिकित्सक की माने तो प्रारंभिक इलाज के बाद कैदियों में बुखार आने की शिकायत दूर हो जा रही है. इसलिए कोरोना का तत्काल कोई डर नहीं है. इधर लगातार बुखार से पीड़ित होने वाले कैदियों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है. इतना ही नहीं जेल प्रशासन के कई अधिकारी भी बुखार से पीड़ित हुए. विदित हो कि मंडल कारा में वर्तमान समय में 570 कैदी बंद है. जिसमें 38 महिलाएं हैं.

कहते हैं जेल अधीक्षक

जेल अधीक्षक जलज कुमार ने बताया कि बुखार से पीड़ित होने वाले कैदियों में काफी कमी आयी है. तत्काल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और कोरोना संक्रमण का कोई लक्षण कैदियों में नहीं दिखाई दे रहा है. क्योंकि प्रारंभिक इलाज में ही बुखार से कैदियों को आराम मिल रहा है.

जेल में कोविड-19 जांच केंद्र स्थापित करने का निर्देश

मुंगेर : नवागंतुक बंदियों के लिए राज्य के विभिन्न काराओं में विशेष क्वांरेंटिन जेल स्थापित किया गया है. चिह्नित इन काराओं में नवागंतुक बंदियों को क्वांरेंटिन में रखा जाता है. क्वांरेंटिन अवधि पूरा करने के बाद ही कैदियों को मूल जेल में भेजा जाता है. नवागंतुक कैदियों को कोविड-19 की जांच के लिए इन विशेष जेलों में जांच केंद्र खोलने की कार्रवाई शुरू हो गयी है.

मुंगेर मंडल कारा में भी विशेष जेल,413 बंदी क्वांरेंटिन में

कारा एवं सुधार सेवाएं बिहार के पत्र के आलोक में रोग नियंत्रण, लोक स्वास्थ्य, पारा मेडिकल स्वास्थ्य सेवाएं बिहार पटना के निदेशक प्रमुख डॉ नवीन चंद्र प्रसाद ने सभी सविल सर्जन सह असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र भेज कर नवागंतुक बंदियों के लिए विशेषीकृत रूप से चिह्नित इंट्री काराओं में कोविड-19 जांच केंद्र अधिष्ठापित करने को कहा है. विदित हो कि कारोना को लेकर मुंगेर मंडल कारा में भी विशेष जेल स्थापित किया गया है. जिसमें मुंगेर, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय, भागलपुर, नवगछिया एवं बांका जिले के बंदियों को रखा जाता है. वर्तमान में इस विशेषीकृत जेल में 413 बंदी क्वांरेंटिन में है.

Posted By : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें