युवाओं में बढ़ा पिस्तौल के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने का क्रेज, कार्रवाई नगन्य
पुलिस यह सत्यापन करने में जुट गया है कि यह तस्वीर में दिख रहा युवक कौन है और पिस्टल नकली है अथवा असली.
एक सप्ताह पूर्व भी हथियार, गांजा व रुपयों के साथ तीन युवकों को किया था सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट
धरहराधरहरा के युवाओं में इन दिनों पिस्तौल व अन्य गैर कानूनी गतिविधियों को लेकर खींची गयी फोटो व वीडियो पोस्ट करने का क्रेज काफी बढ़ गया है. सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में युवा इस तरह के गैर कानूनी कार्य कर रहे हैं. शुक्रवार को जहां धरहरा के एक युवक ने पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर अपना फोटो पोस्ट किया. वहीं एक सप्ताह पूर्व धरहरा के ही तीन युवकों ने देशी कट्टा, गांजा व रुपयों के साथ एक वीडियो पोस्ट किया था. हालांकि इस तरह के गैर कानूनी कार्य के खिलाफ इन युवकों पर पुलिसिया कार्रवाई नगन्य है. जिसके कारण इस तरह का पोस्ट खुलेआम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करती है.
पिस्टल के साथ फोटो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
धरहरा में एक युवक का पिस्टल लिये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सरव कुमार के फेसबुक अकाउंट पर यह तस्वीर देखने को मिल रहा है. सूत्रों की माने तो पिस्टल के साथ जिसकी तस्वीर है वह धरहरा थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. इसके फेसबुक पर खूब कॉमेंट हो रहा है. हालांकि किसी ने इसे धरहरा थाना पुलिस से भी शेयर कर दिया है. जिसके बाद पुलिस यह सत्यापन करने में जुट गया है कि यह तस्वीर में दिख रहा युवक कौन है और पिस्टल नकली है अथवा असली. हालांकि जिस लड़के की तस्वीर है उसका नाम व पता भी पुलिस को बताया गया है. लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस अब तक कोई कार्रवाई नहीं किया है.
एक सप्ताह पूर्व भी खूब वायरल हुआ था तीन दोस्तों का वीडियो
एक सप्ताह पूर्व से भी धरहरा में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर तीन दोस्तों की तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें तीन लड़का अपने-अपने हाथ में पिस्तौल लिये हुए है. जबकि कुछ कारतूस, एक काली पॉलीथीन में गांजा रखा हुआ और चारों तरफ नोट सजे हुए है. सूत्रों की माने तो तीनों लड़के महरना गांव का है. इसे भी धरहरा थाना पुलिस को दिया गया, लेकिन कार्रवाई नगन्य है.
कहते है थानाध्यक्ष
धरहरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि अवैध हथियार के साथ वायरल फोटो की जानकारी उन्हें नहीं है. जानकारी मिलने के बाद फोटो का सत्यापन करने के पश्चात संबंधित युवकों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है