19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर मैराथन 2024 का उद्देश्य खेल के क्षेत्र में साकारात्मक वातावरण तैयार करना : डीएम

5 दिसंबर की सुबह 5 बजे शहीद स्मारक हेरू दियारा से प्रारंभ होगा.

मुंगेर जिला स्थापन दिवस पर 5 दिसंबर को आयोजित होगी मुंगेर मैराथन-2024, दूरी होगी 42.195 किमी – प्रथम पुरस्कार 1 लाख व द्वितीय पुरस्कार 50 हजार, किसी भी जिला के धावक ले सकते हैं भाग प्रतिनिधि, मुंगेर ————————- जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने कहा कि मुंगेर जिले में पहली बार मुंगेर मैराथन-2024 का आयोजन 5 दिसंबर को आयोजित की जा रही है. जिसका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को खेल से जोड़ना और खेल के क्षेत्र में सकारात्मक वातावरण तैयार करना. वे मंगलवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मुंगेर जिला स्थापना दिवस 3 से 5 दिसंबर तक मनाया जायेगा. इसी के तहत युवाओं में खेल के प्रति उत्साहित करने के लिए मुंगेर मैराथन-2024 का आयोजन 5 दिसंबर को किया जा रहा है. मैराथन की दूरी 42.195 किलोमीटर की होगी. इसमें भाग लेने के लिए एक इच्छुक धावक-धाविका जिला से जारी लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है. एक मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. जिसका नंबर 8709437494 है. प्रतियोगिता शुल्क पूरी तरह से नि:शुल्क है. 5 दिसंबर की सुबह 5 बजे शहीद स्मारक हेरू दियारा से प्रारंभ होगा. इसमें 14 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लिए महिला-पुरुष धावक भाग लेंगे. हालांकि 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के कोई धावक भाग लेंगे तो उनके स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको भी भाग लेने की अनुमति दी जायेगी. इस मैराथन में किसी भी जिले के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. अगर कोई धावक किसी कारणवश ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते है तो वैसे धावक 5 दिसंबर को शहीद स्मारक हेरू दियारा मैराथन शुरू होने से पहुंच जाए और वहां बने जिला प्रशासन के शिविर में अपना ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते है. उन्होंने बताया कि महिला व पुरुष के दोंनो एक साथ दौड़ेंगे. लेकिन पुरस्कार राशि एक समान अलग-अलग दिया जायेगा. प्रथम पुरस्कार 1 लाख, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार एवं तृतीय पुरस्कार राशि 10 हजार है. तृतीय पुरस्कार दोनों वर्ग के 5-5 धावकों को दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इन तीनों श्रेणियों के अलावे भी धावकों के लिए कई अन्य पुरस्कार भी रखे गये है. उन्होंने कहा कि सरकार की नीति है कि मेडल लाओ-नौकरी पाओ. जिसके तहत खेल को बढ़ावा देने के लिए हर पंचायत में खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है. जिला में स्टेडियम बनाने की योजना है. ताकि अधिक से अधिक खेल के क्षेत्र में मेडल लाकर नौकरी प्राप्त कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें