Bihar Crime: मुंगेर में श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी से सौ साल पुरानी अष्टधातु की 13 मूर्ति चोरी, जांच में जुटी पुलिस
Bihar Crime: मुंगेर में श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी से सौ साल पुरानी अष्टधातु की 13 मूर्ति चोरी करने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है.
Bihar Crime News: मुंगेर जिला के बरियारपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी में शुक्रवार की देर रात चोरों ने सौ साल पुरानी अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली है. जिसकी कीमत तीन लाख रुपये से ज्यादा है. चोरी की जानकारी पूर्व मुखिया रतन मंडल एवं ठाकुरबाड़ी के महंत राजाराम दास को शनिवार को सुबह मिली. जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर चार टूटे हुए ताले, दो छेनी, दो हेक्सा एवं दो रिंच बरामद किया.
मंदिर से कुल 13 मूर्ति चोरी
महंत राजाराम दास ने बताया कि कुल 13 मूर्ति की चोरी हुई है. जिसमें राम, लक्ष्मण, सीता की अष्टधातु की मूर्ति थी. इसके अलावा हनुमान जी, दो लड्डू गोपाल सहित अन्य मूर्ति पीतल का था. जिसकी कीमत तीन लाख रुपए से ज्यादा होगी. अष्टधातु की मूर्ति एक सौ वर्ष से ज्यादा पुरानी थी. पूर्व मुखिया ने बताया कि दिनभर ठाकुरबाड़ी में नशेड़ियों एवं जुआरियों का जमघट लगा रहता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पहले भी मुंगेर में हो चुकी है मूर्ती चोरी
बतादें कि इससे पहले भी मुगेर के मकवा गांव में राम जानकी मंदिर से लाखों रुपये की अष्टधातु की मूर्ति अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई थी. प्राचीन राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी करने के बाद ग्रामीणों ने थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उस वक्त भी थानाध्यक्ष एवं सैप के जवान द्वारा मकवा, मिर्जापर, चोरगांव, जोरारी में छापेमारी अभियान चलाया गया था.