साइबर ठगों ने व्यवसायी से की 90 हजार रुपये की ठगी

पीड़ित व्यवसायी ने इसकी शिकायत साइबर थाना में की

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 10:16 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. बासुदेवपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर में इलेक्ट्रिक स्कूटी व्यवसायी से साइबर ठगों ने 90 हजार रुपये की ऑनलाइन साइबर ठगी कर ली. इसे लेकर पीड़ित व्यवसायी ने इसकी शिकायत साइबर थाना में की है. पीड़ित व्यवसायी आनंद ज्योति ने बताया कि 19 अप्रैल को उसके मोबाइल पर 7355731647 नंबर से फोन आया. इसमें सामने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह बंगाल से उसका जीजा बोल रहा है, फोन करने वाले व्यक्ति की आवाज भी उसके जीजा से मिलती थी. उसने बताया कि आपकी पत्नी गिर कर गंभीर रूप से बेहोश हो गयी है. जो प्राइवेट हाॅस्पीटल में एडमिट है. मेरे मोबाइल का पे-फोन काम नहीं कर रहा है. आप हॉस्पीटल का पे-फोन नंबर 9101116443 पर 40 हजार रुपये भेज दीजिये. इसके बाद उसने उक्त मोबाइल नंबर के पे-फोन पर पैसे भेज दिये. वहीं दोबारा 10 हजार, 15 हजार और 25 हजार रुपये ट्रांसफर बिल बताकर कराया गया. बाद में जब मैंने मोबाइल चेक किया तो भेजी गयी राशि रिसिव नहीं हुई थी, लेकिन उसके बैंक एकाउंट से 90 हजार की राशि कट चुकी थी. इसके बाद उसने इसकी सूचना अपने बैंक एचडीएफसी को फोन कर दी. बैंक द्वारा उनके एकाउंट को बंद किया गया. इसके बाद उसने 1930 पर कॉल कर साइबर ठगी की शिकायत दर्ज करायी. साथ ही शनिवार को उसने साइबर थाना जाकर इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी.

Next Article

Exit mobile version