देसी कट्टा व छह कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार
पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के दुलहर गांव से एक अपराधी को देसी कट्टा एवं 6 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.
असरगंज. असरगंज थाना पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के दुलहर गांव से एक अपराधी को देसी कट्टा एवं 6 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दुलहर गांव में एक युवक हथियार लेकर घूम रहा है और किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है. इसी सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दुल्हर गांव में घेराबंदी कर बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के कुंता गांव निवासी एक अपराधी को एक देसी कट्टा एवं 6 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वह पूर्व में भी लूटकांड मामले में जेल जा चुका है.
चोरी की मोटर साइकिल बरामद, आरोपी गिरफ्तार
असरगंज. बीते 15 दिन पूर्व असरगंज थाना क्षेत्र के जलालाबाद मोहल्ले से चोरी हुई बुलेट मोटर साइकिल को पुलिस ने बरामद कर लिया और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि चोरी मामले में सीसी फुटेज के आधार पर चोरी की घटना में संलिप्त जलालाबाद निवासी लुचो चौधरी के पुत्र सनी कुमार को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर चोरी की गई रॉयल ईनफिल्ड कंपनी के बुलेट मोटर साइकिल को कांवरिया पथ से बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपी सनी कुमार को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में मुंगेर जेल भेज दिया गया. मालूम हो कि 15 जनवरी को दवा व्यवसायी जलालाबाद निवासी अनिल कुमार सिंह के घर के कैंपस से बुलेट मोटर साइकिल की चोरी हुई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है