लूट की मोबाइल के साथ अपराधी गिरफ्तार, अन्य फरार
26 सितंबर को अपराधियों ने शिक्षक के साथ छिनतई की घटना को दिया था अंजाम
26 सितंबर को अपराधियों ने शिक्षक के साथ छिनतई की घटना को दिया था अंजाम हवेली खड़गपुर. गत वर्ष 26 सितंबर को हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग में क्यू मैक्स स्कूल के समीप अपराधियों ने एक शिक्षक के साथ मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में खड़गपुर थाना पुलिस ने बुधवार को टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के छाता गांव निवासी कैलाश साह के पुत्र सचिन कुमार को लूटी गई मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि छिनतई मामले को लेकर भलुआकोल गांव निवासी शिक्षक अभिषेक कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि मैं किशनगंज में शिक्षक के पद पर कार्यरत हूं. जब मैं 26 सितंबर को सुबह 3:20 बजे ट्रेन पकड़ने के लिए मोटर साइकिल से निकला तो रास्ते में तारापुर मोड़ के पास एक चार पहिया वाहन खड़ा था. जब में आगे बढ़ा तो क्यू मैक्स स्कूल के समीप चार पहिया वाहन के चालक ने मेरा पीछा किया और ओवरटेक कर मेरे मोटर साइकिल के आगे खड़ा कर दिया. उसमें से तीन लोग उतरे और मेरे मोटर साइकिल की चाभी खींच लिया. जब मैं विरोध किया तो मेरे उपर पिस्टल तान दिया और मारपीट करने लगा. इन तीनों अपराधियों ने मेरे पॉकेट से 3420 रुपये और एक मोबाइल की छिनतई कर ली. पुलिस गिरफ्तार युवक से मामले में संलिप्त अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है