20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल से छूटे अपराधी ने स्वर्ण व्यवसायी से मांगी रंगदारी

बुलियन मर्चेंट एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने एसपी से मिलकर सुरक्षा की लगायी गुहार

मुंगेर. शहर के गांधी चौक निवासी स्वर्ण व्यवसायी गोपाल प्रसाद की दुकान में घुस कर जेल से छूटे अपराधी ने न सिर्फ रंगदारी मांगी, बल्कि नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी. इसके कारण स्वर्ण व्यवसायी का पूरा परिवार दहशत में है. इधर बुधवार को बुलियन मर्चेंट एसोसिएशन के एक शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने मिलकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी गोपाल प्रसाद ने एसपी को बताया कि गांधी चौक पर ही उनका घर व प्रतिष्ठान है. अक्तूबर 2013 में घर में डकैती हुई थी. इसे लेकर कोतवाली थाना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर निवासी शशि कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. व्यवसायी ने कहा कि 20 अगस्त मंगलवार को अपराह्न 12 बजे शशि मेरी दुकान पर आया और मुझ से बोला कि मैं जेल से छूटकर आया हूं. मुझे पैसे की जरूरत है. इस पर मैंने कहा कि यहां क्यों आये हो, एक पैसा नहीं मिलेगा. उसने अंजाम भुगतने की धमकी दी. उसके साथ बाहर में कुछ अन्य लोग भी थे. शिष्टमंडल व पीड़ित दुकानदार ने जान-माल की रक्षा करने करने व अपराधी पर उचित कार्रवाई करने की मांग रखी. इस पर एसपी ने आश्वासन दिया कि आप बेखौफ होकर अपना कारोबार करें. पुलिस व्यवसायियों को सुरक्षा प्रदान करते हुए उक्त अपराधी के विरुद्ध कार्रवाई करेगी. शिष्टमंडल में शामिल सदस्यों ने बताया कि पिछले दिनों अपराधियों ने शादीपुर में एक स्वर्ण आभूषण विक्रेता के यहां से हथियार के बल पर लाखों का जेवरात लूट लिया था. एक बार पुन: अपराधी द्वारा धमकी देने के बाद स्वर्ण आभूषण विक्रेताओं में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. शिष्टमंडल में बुलियन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार, सचिव ललन ठाकुर, वार्ड पार्षद सुजीत पोद्दार, गणेश, ऋषिकेश ठाकुर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें