प्रतिनिधि, धरहरा. हेमजापुर थाना पुलिस ने रविवार की रात शिवकुंड निषाद टोला में हथियार लहरा रहे अपराधी रूपेश कुमार उर्फ अनुज कुमार को गिरफ्तार किया. इसके पास से दो कट्टा बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमा विभिन्न थानों में दर्ज है और वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि रविवार की रात 10:30 बजे सूचना मिली कि शिवकुंड निषाद टोला में एक व्यक्ति हथियार लहरा कर गाली-गलौज कर रहा है. जिससे गांव में दहशत का माहौल है. सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गांव पहुंची और उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से दो कट्टा बरामद किया गया. वह गांव में दहशत फैलाने के उद्देश्य से हथियार लहरा रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि उस पर हेमजापुर थाना में जहां गृहभेदन का मामला दर्ज है. वहीं धरहरा थाना क्षेत्र में लूट व डकैती की योजना बनाने का मामला दर्ज है. पुलिस ने इस छापेमारी में हथियार भी बरामद किया था. उन्होंने बताया कि वह लखीसराय में गिरफ्तार होकर जेल गया था. उसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. गिरफ्तार अपराधी रूपेश के खिलाफ हेमजापुर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है