अपराधियों ने मिठाई दुकानदार के साथ की मारपीट व गोलीबारी, विरोध में एनएच-80 को किया जाम
बरियारपुर बाजार में बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार की शाम 7 बजे जमकर उत्पात मचाया. लूट का विरोध करने पर जहां मिठाई दुकानदार को पीट कर घायल कर दिया, वहीं दुकान में जमकर तोड़-फोड़ की.
प्रतिनिधि, बरियारपुर. बरियारपुर बाजार में बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार की शाम 7 बजे जमकर उत्पात मचाया. लूट का विरोध करने पर जहां मिठाई दुकानदार को पीट कर घायल कर दिया, वहीं दुकान में जमकर तोड़-फोड़ की. जाते समय अपराधियों ने दो चक्र हवाई फायरिंग भी किया. जिससे बाजार में अफरा-फतरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इधर पीड़ित दुकानदार के आक्रोशित परिजनों ने एनएच-80 को आधे घंटे तक जाम रखा. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि बरियारपुर बाजार निवासी मुनेश्वर प्रसाद एनएच-80 किनारे अपने घर पर ही मिठाई दुकान चलता है. जो थाने से महज 200 की दूरी पर है. मंगलवार की शाम करीब 7 बजे चार की संख्या में हथियारों से लैस अपराधी दुकान में लूट-पाट करने की नियत से घुसे. जिसका दुकानदार ने विरोध किया. जिस पर अपराधियों ने दुकानदार की जहां बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया. वहीं दुकान में जमकर तोड़-फोड़ की. इतना ही नहीं जाते समय अपराधियों ने दो चक्र हवाई फायरिंग किया और आराम से भाग निकला. जिस समय गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया, उस समय बाजार में काफी भीड़ थी. गोलीबारी के कारण बाजार में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया और लोग इधर-उधर भागने लगे. अपराधियों ने 5 से 10 मिनट तक थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर तांडव मचाता रहा, लेकिन बरियारपुर पुलिस नहीं पहुंची.
परिजनों ने किया एनएच-80 जाम
घटना से आक्रोशित पीड़ित दुकानदार के परिजनों ने दुकान के सामने ही एनएच-80 को जाम कर दिया. इस कारण एनएच पर यातायात ठप हो गया और वाहनों की लंबी कतार दोनों ओर लग गयी. घटना और जाम की सूचना मिलने पर बरियारपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और घायल दुकानदार मुनेश्वर प्रसाद साह को प्राथमिक चिकित्सा के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर भेजा. सड़क जाम कर रहे परिजनों को थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर अपराधी की गिरफ्तारी की जायेगी. जिसके बाद जाम खत्म हुआ. जाम करीब आधे घंटे तक रही. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है