बेखौफ अपराधियों ने रेल नगरी जमालपुर में घूम-घूम कर की फायरिंग, शहर में दहशत

जमालपुर में एक बार फिर अपराधियों ने फन फैलाना शुरू कर दिया है. सोमवार की सरेशाम बेखौफ अपराधियों ने जमालपुर शहर में घूम-घूम कर जगह-जगह फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 10:31 PM

प्रतिनिधि, जमालपुर. जमालपुर में एक बार फिर अपराधियों ने फन फैलाना शुरू कर दिया है. सोमवार की सरेशाम बेखौफ अपराधियों ने जमालपुर शहर में घूम-घूम कर जगह-जगह फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. इस कारण जमालपुर शहर में आम लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है. पुलिस अपराधियों की पहचान करने में लगी है.

होती रही फायरिंग, नहीं दिखी कहीं भी पुलिस

बताया जाता है कि एक अपराधिक गिरोह का विवाद बड़ी दरियापुर के युवकों से किसी बात को लेकर हुआ था. सोमवार की शाम अपराधियों का दल बड़ी दरियापुर में उन युवकों को मारने के लिए पहुंचा. जहां गांव के अन्य लोगों ने बाहर से आये युवकों की टोली का विरोध किया. जिस पर गिरोह में शामिल अपराधियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. इस कारण कुछ देर के लिए भगदड़ मच गयी. साथ ही क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया. अवंतिका रोड से डीह जमालपुर का क्षेत्र होते हुए मोटरसाइकिल सवार अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये. फिल्मी स्टाइल में अपराधी जमालपुर के बीच शहर में फायरिंग की घटना को अंजाम देता हुआ फरार हो गया. बीच शहर से अपराधी फायरिंग करते हुए फरार तो जरूर हो गया, लेकिन जमालपुर थाना पुलिस के टाउन पुलिसिंग पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया. बाजार क्षेत्र के लोगों ने कहा कि अपराधियों ने एक दर्जन से अधिक चक्र गोलियां चलायी, लेकिन इस दौरान पुलिस कहीं भी नहीं दिखी. मानो अपराधी जब फायरिंग कर रहे थे तो पुलिस सो रही थी.

मीना बाजार में दो पक्षों के बीच हुआ था विवाद

बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नेशनल इंस्टीट्यूट रेलवे सिनेमा परिसर में संचालित मीना बाजार में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी. मारपीट की घटना में एक पक्ष में केशवपुर और रामपुर कॉलोनी के लोग शामिल थे, जबकि दूसरे पक्ष में बड़ी दरियापुर के लोग थे. सोमवार को केशवपुर और रामपुर कॉलोनी के लोग बड़ी दरियापुर के लोगों को सबक सिखाने उसके घर पर पहुंच गये थे. इसी क्रम में अपने आप को घिरता महसूस कर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान करीब दर्जन भर हवाई फायरिंग की गयी.

कहते हैं थानाध्यक्ष

जमालपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि फायरिंग की घटना की जानकारी मिली है. लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version