तारापुर में अपराधियों ने किराना व्यवसायी को मारी गोली, चार लाख रुपये लूटे
चार लाख रुपये लूटे
प्रतिनिधि, तारापुर. बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की देर रात तारापुर थाना से महज दो सौ गज की दूरी पर अपने घर जा रहे एक किराना व्यवसायी को गोली मारकर उससे चार लाख रुपये लूट लिया. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और व्यवसायी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल तारापुर ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. इधर, पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी कट्टा बरामद किया है. तारापुर थाना के समीप अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम. तारापुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार साहु टोला निवासी किराना व्यवसायी राजेश कुमार सोमवार की देर रात रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था. उसके पास महाजन को देने के लिए चार लाख रुपये भी थे. इसी दौरान अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारकर 4 लाख रुपये लूट लिया. घटना के बाद परिजनों व स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर लाया. जहां चिकित्सक ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. . घटनास्थल से पुलिस ने कट्टा किया बरामद. व्यवसायी राजेश कुमार ने बताया कि दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था. मेरे पास दुकान में बिक्री हुए सामानों की राशि व महाजन को देने के लिए रखे गये नगद 4 लाख रुपये भी एक झोला में लेकर जा रहा था. इसी बीच एक अपराधी सोनारटोला के एक गली से निकला और मेरे पीछे-पीछे आने-आने लगा. तभी वह मेरे आगे खड़ा हो गया और पिस्तौल निकालकर तान दिया. जब मैंने बचाव के लिए रुपये भरे थैले से प्रहार किया तो उसने गोली चला दी जो मेरे बायें जांघ में जा लगी. इसके बाद मैं वही गिर गया और अपराधी रुपये से भरा थैला छीन लिया. कहते हैं प्रशिक्षु डीएसपी. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी थानाध्यक्ष रागिनी कुमारी ने बताया कि अभी तक पीड़ित या परिजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. घटनास्थल से एक कट्टा बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है