अपराधियों ने युवक के सिर में मारी गोली, पटना में चल रहा इलाज

पुलिस ने एक महिला सहित आधे दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 6:33 PM

– मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक महिला सहित आधे दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह गांव में बुधवार की देर रात अपराधियों ने मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. अकबर के सिर में गोली मार दिया. जिसे गुरुवार अहले सुबह बेहोशी की अवस्था में मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसका वर्तमान समय में पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में घायल के परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत नहीं किया है. लेकिन पुलिस ने एक महिला सहित आधे दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि मिर्जापुर बरदह गांव 24 वर्षीय मो. अकबर बुधवार रात लगभग 8-9 के बीच घर से निकला. वह सीताकुंड डीह गांव निवासी एक व्यक्ति के दरबाजे पर कुछ लोगों के साथ देर रात तक पार्टी करता रहा. इसी दौरान किसी बात को लेकर वहां विवाद हुआ और मो. अकबर के सिर में गोली मार दिया. गुरुवार की अहले सुबह उसे एक चौकी पर खून से लथपथ देखा और उसके परिजनों को सूचना दिया. जिसके बाद परिजन पहुंचे और उसे बेहोशी की अवस्था में लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. गोली का पिलेट उसके सिर में फंसा हुआ था. वर्तमान उसका इलाज पटना के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. लेकिन उसकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. परिजनों ने बताया कि घायल कुंवारा है और पहले उत्पाद थाना में प्राइवेट वाहन चलता था. बाद में उसने थाने की गाड़ी छोड़ कर यात्री वाहन चलाने लगा. कहते हैं थानाध्यक्ष मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि घायल का फर्द बयान नहीं हो सका था. जबकि परिजनों ने अब तक इस मामले को लेकर लिखित शिकायत नहीं किया है. वैसे पुलिस ने कुछ लोगों को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया है. जिससे पुलिस गहन पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version