कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लगायी आस्था की डुबकी

गंगा घाटों पर तिल मात्र रखने की जगह नहीं मिल रही थी़

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 7:24 PM

मुंगेर

कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए शुक्रवार को जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी़. अलग-अलग गंगा घाटों पर स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना भी की़. खासकर भगवान विष्णु तथा महादेव की विशेष पूजा-अर्चना की गई, साथ ही गरीबों के बीच यथा-शक्ति दान भी किया़ गया. गंगा स्नान के लिए आये श्रद्धालुओं की भीड़ से शहर के विभिन्न मार्गों में जाम की स्थिति बनी रही़.

श्रद्धालुओं ने गंगा में लगायी आस्था की डुबकी

शुक्रवार की अहले सुबह से ही गंगा स्नान के लिए कष्टहरणी घाट, बबुआ घाट, सोझी घाट, जहाज घाट, बेलबा घाट, कंकड़ घाट, दुमंठा घाट, तौफिर घाट, सीताकुंड डीह घाट, मनियारचक घाट, महेशपुर घाट सहित अन्य गंगा घाटों पर श्रद्धालु पहुंचने लगे़. देखते ही देखते सभी गंगा घाटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी उमड़ने लगी कि गंगा घाटों पर तिल मात्र रखने की जगह नहीं मिल रही थी़. सोजी घाट व बबुआ घाट पर दोपहर बाद तक श्रद्धालुओं का भीड़ छंटने का नाम ही नहीं ले रहा था़. लोग स्नान करने के दौरान गहरे पानी में न चला जाये, इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक स्तर पर कई घाटों की बैरिकेटिंग के साथ-साथ गोताखोरों को भी मौके पर तैनात कर दिया गया था़. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुरुष बल के साथ-साथ महिला पुलिस बल भी तैनाती थी. गंगा में आस्था की डुबकी लगा कर श्रद्धालुओं ने विभिन्न शिवालयों व अन्य मंदिरों में देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना भी की तथा मन्नतें मांगी़.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version