शीतलहर के बीच नववर्ष का स्वागत, पार्क व पिकनिक स्पॉट पर उमड़ी भीड़

ठंड व शीतलहर के बीच बुधवार को लोगों ने नववर्ष 2025 का स्वागत किया. यूं तो देर रात से ही आतिशबाजी व शुभकामनाओं का दौर प्रारंभ हो गया था, लेकिन सुबह जब लोगों की आंखें खुली तो हैप्पी न्यू इयर के शुभकामना से एक दूसरे को मुबारकवाद दी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 7:53 PM

मुंगेर. ठंड व शीतलहर के बीच बुधवार को लोगों ने नववर्ष 2025 का स्वागत किया. यूं तो देर रात से ही आतिशबाजी व शुभकामनाओं का दौर प्रारंभ हो गया था, लेकिन सुबह जब लोगों की आंखें खुली तो हैप्पी न्यू इयर के शुभकामना से एक दूसरे को मुबारकवाद दी. एक ओर जहां प्रसिद्ध सिद्धपीठ चंडिका स्थान में नववर्ष के मौके पर श्रद्धालु नर-नारियों की भीड़ लगी रही जो मां चंडी की आराधना कर अपने सुख-समृद्धि की कामना की. वहीं बिहार योग विद्यालय के पादुका दर्शन में भी आध्यात्मिक माहौल में नववर्ष मनाया गया. इसके साथ ही मुंगेर के पिकनिक स्पॉट व पार्कों में लोगों की भीड़ लगी रही. बच्चों ने नववर्ष पर खूब धमाल किया.

दिनभर चलता रहा बधाइयों का सिलसिला

देर रात से ही हैप्पी न्यू इयर व नववर्ष मंगलमय हो के शुभकामनाओं का सिलसिला प्रारंभ हो गया था. आज प्रात: से भी दिन भर लोगों ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई देकर सुख-समृद्धि की कामना की. कहीं लोग फूलों का गुलदस्ता लेकर शुभकामना दे रहे थे तो कहीं मिठाई व चॉकलेट से भी शुभकामना दी गयी. बुधवार को दिन भर मोबाइल, व्हाटसअप, फेसबुक, मैसेंजर, हाइक, ट्यूटर के माध्यम से अपने मित्र व सखा-संबंधियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देने में लगे रहे.

पिकनिक स्पॉटों पर उमड़ी भीड़

शहर के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर युवक, युवतियों, महिलाओं व बच्चों ने जमकर नववर्ष का लुत्फ उठाया. खासकर मुंगेर शहर के किला परिसर स्थित जयप्रकाश उद्यान व कंपनी गार्डन में बड़ी संख्या में लोग सपरिवार पहुंचे. गीत-संगीत व डीजे की धुन पर युवक-युवती आधुनिक गीतों पर खूब थिरकते नजर आये. बच्चों ने भी हाथी, घोड़ा व झूला का आनंद लिया. बच्चे फास्ट फूड, चाट व गोलगप्पे का भी आनंद उठाया. दूसरी ओर सोझीघाट के समीप वन व पर्यावरण विभाग द्वारा बनाये गये जल जीवीय पार्क में भी लोगों की भीड़ लगी रही. जहां लोगों ने उत्तरवाहिनी गंगा के तट पर नववर्ष का आनंद लिया. खासकर बच्चे यहां के प्राकृतिक छटाओं को देख कर आनंदित हो रहे थे.

———————————

बॉक्स

ऋषिकुंड के गर्म जल के कुंड में स्नान कर लोगों ने मनाया नववर्ष

फोटो कैप्सन : 19. कुंड में स्नान को लेकर उमड़ी भीड़

बरियारपुर. खुबसूरत वादियों में स्थित ऋषिकुंड नववर्ष के मौके पर गुलजार रहा. पहाड़ की तलहटी में स्थित गर्मजल के इस कुंड में डुबकी लगाने और पिकनिक मनाने के लिए हजारों की भीड़ लगी रही. लोगों ने खुलकर नववर्ष का जश्न मनाया और वनभोज का आनंद लिया. वैसे यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. पर्यटक व आध्यात्मिक स्थल ऋषिकुंड में तो ठंड के मौके पर सैलानियों का आना जारी रहता है. लेकिन नववर्ष का मौका ही कुछ अलग था. बड़ी संख्या में बच्चों व महिलाओं के साथ लोगों ने प्रसिद्ध कुंड में डुबकी लगायी और फिर पिकनिक मनाया. पहाड़ की वादियों में चारों ओर लोग बेखौफ पिकनिक मनाते देखे गये. दूर-दूर से लोग वाहन पर सवार होकर यहां पहुंचे थे और भर दिन नये साल के मौके पर खुशियां मनाते रहे. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी यह स्थल काफी महत्वपूर्ण रहा है. क्योंकि माना जाता है कि ऋषिकुंड के जल में स्नान करने से चर्मरोग की बीमारी खत्म हो जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version