सरस्वती पूजा को ले बाजार में प्रसाद व पूजन सामग्री खरीदने को उमड़ी भीड़

वसंत पंचमी का त्योहार सोमवार को धूमधाम से मनाया जायेगा़. जिसे लेकर विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य पूरे उत्साह के साथ तैयारी में तल्लीन हो गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:40 PM

सुबह से शाम तक समितियों के प्रतिमा ले जाने का सिलसिला रहा जारी

मुंगेर. वसंत पंचमी का त्योहार सोमवार को धूमधाम से मनाया जायेगा़. जिसे लेकर विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य पूरे उत्साह के साथ तैयारी में तल्लीन हो गये हैं. कलाकार जहां दिन भर एक के बाद एक प्रतिमा को फाइनल टच देकर बिक्री करने में मशगूल रहे. वहीं सरस्वती पूजा को लेकर देर शाम तक खरीदारों की भीड़ लगी रही. साथ ही विभिन्न पूजा पंडालों में देर रात तक कलाकार डेकोरेशन तथा सजावटी कार्यों को निबटाने में जुटे रहे. माता सरस्वती को साहित्य, संगीत तथा कला की देवी माना गया है. सरस्वती की वीणा संगीत की, पुस्तक विचार की और मयूर वाहन कला की अभिव्यक्ति है. आम भाषा में सरस्वती को विद्या की देवी माना गया है. माता सरस्वती का अवतरण माघ महीने के शुक्ल पक्ष पंचमी को हुआ था, जिसके कारण इसी दिन को श्रद्धालु वसंत पंचमी के रूप में मनाते हैं. शहर के लल्लूपोखर, चुआबाग, पूरबसराय, सफियाबाद सहित अन्य स्थानों पर पिछले एक माह से सरस्वती की प्रतिमा बनायी जा रही थी. जिसे गुरुवार की देर शाम तक कलाकार फाइनल टच देकर ग्राहकों को उपलब्ध कराने में व्यस्त रहे. मूर्तिकार ने बताया कि मूर्ति के दाम में कोई विशेष बढ़ोतरी नहीं हुई है, किंतु इस बार पूर्व से अधिक प्रतिमा बनाने का ऑर्डर मिला हुआ है. उन्होंने बताया कि वे 500 से 5000 तक की प्रतिमा बनायी गयी हैं. इससे अधिक कीमत की प्रतिमा का ऑर्डर इस बार नहीं मिला है. देर शाम तक ठेला, जुगाड़ वाहन, ऑटो, टोटो से प्रतिमाओं को ले जाने का सिलसिला जारी रहा.

गाजर, मिश्रीकंद, बैर, केला की हो रही खरीदारी

मुंगेर. सरस्वती पूजा को लेकर रविवार को बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बाजार में जहां प्रसाद के लिए गाजर, मिश्रीकंद, बैर, केला सहित अन्य फलों से भरे ठेले पर लोग खरीदारी करते दिखे. वहीं किराना दुकानों में भी खरीदारों की भीड़ लगी रही. वैसे तो लोग पूजा के एक दिन पूर्व होने वाली भारी भीड़ से बचने के लिए पहले से ही खरीदारी करने जुट गये थे. किंतु रविवार को बाजार में विशेष भीड़ लगी रही. जिसमें किराना, सजावट तथा अन्य खुदरा खरीदारी को लेकर विभिन्न दुकानों पर काफी भीड़ लगी रही. देर शाम तक बाजार में पूजन सामग्री तथा सजावटी सामानों की खरीदारी होती रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version