मां दुर्गा के दर्शन को उमड़ी भीड़, जय मां दुर्गे के लगे जयकारे

अंग प्रदेश के प्रसिद्ध तांत्रिक सिद्धपीठ हरवंशपुर तेलडीहा सहित धौनी के कृष्ण काली भगवती मंदिर, दुर्गा मंदिर, मोहनगंज स्थित बंगाली दुर्गा मंदिर में मंगलवार की देर रात बंगाली परंपरा के अनुसार माता का विवाह कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 10:53 PM

प्रतिनिधि, तारापुर. अंग प्रदेश के प्रसिद्ध तांत्रिक सिद्धपीठ हरवंशपुर तेलडीहा सहित धौनी के कृष्ण काली भगवती मंदिर, दुर्गा मंदिर, मोहनगंज स्थित बंगाली दुर्गा मंदिर में मंगलवार की देर रात बंगाली परंपरा के अनुसार माता का विवाह कराया गया. इसके उपरांत माता का स्वरूप बनी दोला को दो युवक कहार बनकर बदुआ नदी ले गये. जहां विधिपूर्वक स्नान कराकर माता की वेदी को लाया गया. इसके बाद महिलाओं ने माता को धान व दुभड़ी से चुमाया और मां का पूजन कार्य आरंभ हुआ. देर रात्रि में माता के पूजन के पश्चात बकरे की बलि दी गयी व माता भगवती के मेढ़ के ऊपर भगवान शंकर की प्रतिमा को चढाने के साथ ही माता के नेत्र खोले गये. इसके बाद श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए माता मंदिर का पट खोल दिया गया. पट खुलते ही माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. नयी दुर्गा मंदिर, उल्टानाथ महादेव मंदिर, रणगांव दुर्गा मंदिर, पढ़भाड़ा, भगलपुरा, माधोडीह, बिहमा की नयी दुर्गा मंदिर में बुधवार की रात्रि मेढ़ चढाने के बाद माता के भक्तों के लिए मंदिर का पट खोला गया. इसके बाद मंदिर परिसर में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और जय मां दुर्गे के जयघोष से माहौल भक्तिमय हो गया. महाष्टमी को लेकर बाजार में खरीदारी को लेकर उमड़ी भीड़, लगा रहा महाजाम तारापुर. प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्धपीठ तेलडीहा, धौनी, मोहनगंज, बिहमा, लखनपुर सहित ज्यादातर मंदिरों में गुरुवार को महाष्टमी का व्रत होगा. संध्या बेला तक महाष्टमी पर माता को डलिया चढ़ाया जायेगा. इसे लेकर बुधवार को तारापुर बाजार में पूजन सामग्री व फल की खरीदारी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे दिन शहर में जाम नहीं बल्कि महाजाम लगा रहा. तारापुर पुलिस जाम को हटाने में परेशान रही. चाहे मोहनगंज चौरा पुल हो या तेलडीहा जाने वाले तारापुर छत्रहार मार्ग, ग्रामीण बैंक चौक, थाना चौक, खड़गपुर मार्ग, तारापुर बस स्टैंड, उर्दू चौक सहित अन्य स्थानों पर जाम लगी रही. इधर त्योहार को लेकर बाजार में समानों की कीमत में भी उछाल देखा गया. सिंगापुरी केला 50 रुपये दर्जन, सेव 140 रुपये से 180 रुपये, नारंगी 140 रुपये, अमरूद 60 रुपये, नासपाती 150 रुपये, अनार 250 रुपये किलो तो नारियल 40 रुपये प्रति प्रिस बिका. वहीं छोटा डलिया 50 रुपये में बेचे गये. इसके अलावे रेडिमेड कपड़े की दुकानों में खरीदारों की भीड़ लगी रही. मंदिर व मेला परिसर का एसडीओ ने लिया जायजा, भीड़ नियंत्रित करने का दिया निर्देश तारापुर. दुर्गापूजा त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने व मेला में लगने वाले भीड़ में असामाजिक तत्वों की निगरानी को लेकर तारापुर-मुंगेर सीमा से सटे तेलडीहा के रास्ते गोगाचक में लगने वाले विशाल मेला स्थल का एसडीओ ने जायजा लिया. एसडीओ ने कहा कि तेलडीहा आने वाले लोगों की काफी भीड़ सप्तमी, अष्टमी व नौंवी पूजा को होती है. इसलिए तेलडीहा जाने के लिए बदुआ नदी पर बनाये गये पुल पर श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं हो, इसे लेकर पदाधिकारी सजग रहे और श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो. तारापुर के शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में माता दुर्गा के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर समिति द्वारा किस तरह का इंतजाम किया गया है. इसकी जानकारी एसडीओ ने मंदिर समिति के सदस्यों से ली. मौके पर एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह, थानाध्यक्ष राज कुमार, बीडीओ प्रशांत कुमार, सीओ संतोष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नितेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version