महापर्व छठ को लेकर गंगा स्नान करने मुंगेर के गंगा घाटों पर लगी भीड़

लोग ट्रेन से मुंगेर एवं जमालपुर स्टेशन पर उतर कर ऑटो व टोटो से शहर के कष्टहरणी घाट, सोझी घाट, बबुआ घाट पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 6:16 PM
an image

जमुई, लखीसराय, शेखपुरा सहित दूसरे जिले से मुंगेर पहुंच रहे गंगा स्नान करने श्रद्धालु मुंगेर वैसे तो 5 नवंबर से नहाय खाय के साथ महापर्व छठ की शुरूआत होगी. लेकिन महापर्व की छठा मुंगेर में अभी से ही दिखने लगा है. पर्व को लेकर उत्तर वाहिनी गंगा में स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में दूसरे जिलों के साथ दुर-दराज से लोग मुंगेर गंगा में स्नान करने के लिए आ रहे हैं. रविवार को मुंगेर के गंगा घाटों पर श्रद्धालूओं की भीड़ लगी रही. रविवार की सुबह से बस, निजी वाहनों से गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया. बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से मुंगेर एवं जमालपुर स्टेशन पर उतर कर ऑटो व टोटो से शहर के कष्टहरणी घाट, सोझी घाट, बबुआ घाट पहुंचे. दरअसल जिन इलाकों में गंगा नहीं है वहां से बड़ी संख्या में लोग रविवार को गंगा स्नान करने मुंगेर आये थे. सहरसा, जमुई, लखीसराय, नवादा, शेखपुरा के अलावा भी छठव्रती बस में भर-भर कर मुंगेर गंगा घाट पहुंचे और स्नान किये. गंगा स्नान करने आये श्रद्धालुओं ने कहा कि यहां उत्तर वाहिनी गंगा बहती है. हमलोग छठ पर्व को लेकर गंगा स्नान कर यहां से गंगा जल ले जा रहे हैं. जिसका उपयोग छठ पर्व में करेंगे. सहरसा की उर्मिला देवी, जमुई की रंजू देवी ने बताया कि यह कोई पहली दफा नहीं है जब हमलोग यहां स्नान करने आये है. छठ पर्व को लेकर नहाय खाय से पहले हमलोग प्रतिवर्ष गंगा स्नान कर जल लेकर जाते हैं. जिसका उपयोग छठ पर्व में किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version